MCD की स्टैंडिंग कमेटी और जोनल कमेटी का चुनाव कराने का मेयर ने दिया आदेश

News Sewa Desk

नई दिल्ली :- दिल्ली नगर निगम ( MCD )की मेयर डॉक्टर शैली ओबेरॉय ( Mayor ) ने दिल्ली नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी ( Standing committee ) और जोनल कमेटी ( zonal committee ) के गठन का आदेश जारी कर दिया है.

मेयर ने स्टैंडिंग कमेटी और  जोनल कमेटी के चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन का चुनाव जल्द करने के लिए निगम सचिव को निर्देश जारी कर दिया है.

इसके अलावा मेयर ने स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का भी चुनाव साथ कराने का निगम सेक्रेटरी को निर्देश दिया है.

आपको बता दे की दिसंबर 2022 में हुए दिल्ली नगर चुनाव के बाद से दिल्ली नगर निगम में स्टैंडिंग कमेटी और जोन कमेटी का गठन नहीं हुआ है .

विपक्षी भाजपा और कांग्रेस दिल्ली नगर निगम की आम आदमी पार्टी सरकार पर स्टैंडिंग कमेटी और जोनल कमेटी के गठन का दबाव बना रही थी . इसको लेकर लगातार प्रदर्शन भी किया जा रहा था . लेकिन सत्ता पक्ष की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में एल्डरमैन की नियुक्ति का मामले को लेकर चुनाव नहीं कराया जा रहा था , लेकिन अब एल्डरमैन पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मेयर ने भी चुनाव कराने का निर्देश दे दिया है.

गौरतलब है की दिसंबर 2022 में हुए दिल्ली नगर निगम चुनाव में 250 सीटों में से 134 सीटों पर आम आदमी पार्टी ने जीते दर्ज कर दिल्ली नगर निगम में पहली बार सरकार बनाई थी. जबकि विपक्षी भाजपा ने 104 सीटों पर कब्जा किया था और उसे लगातार 15 साल सत्ता में रहने के बाद विपक्ष में जाना पड़ा.इसके अलावा कांग्रेस को 9 सीटों पर संतोष करना पड़ा था.

फिलहाल स्टैंडिंग कमेटी और जोनल कमेटी में सत्ता में होने के बावजूद आम आदमी पार्टी की राह आसान नहीं है. भाजपा ज्यादा से ज्यादा सीटों पर कब्जा करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक सकती है. कांग्रेस पार्टी पहले से ही किसी से भी गठबंधन से मन कर दिया है. हालांकि कांग्रेस अगर किसी को भी समर्थन करती है तो उसका इस चुनाव में पलड़ा भारी होगा.