कालकाजी में चाकूबाजी के आरोपियों को 24 घंटे में दबोचा, पुरानी रंजिश में दिया था वारदात को अंजाम

News Sewa Desk

रिपोर्ट: शाहनवाज खान

नई दिल्ली :- दक्षिण-पूर्व जिला के कालकाजी थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है.पकड़े गए आरोपियों में एक की पहचान कृष्ण उर्फ बड़ा के रूप में हुई है, जबकि दो नाबालिग भी शामिल हैं.पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए दक्षिण-पूर्व जिले के एडिशनल डीसीपी ईशान भारद्वाज ने बताया कि 11 जुलाई की रात 10:57 बजे थाना कालकाजी को सूचना मिली थी कि डीडीए फ्लैट्स कालकाजी में एक व्यक्ति पर चाकू से हमला किया गया है.सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत अब स्थिर है.

जांच में पता चला कि घायल व्यक्ति इलाके की एक बैटरी की दुकान पर पहुंचा था, जहां पहले से ही उसके तीन परिचित मौजूद थे. आपसी कहासुनी के बाद आरोपियों ने उस पर बेरहमी से चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

घटना की गंभीरता को देखते हुए इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह (एसएचओ कालकाजी) के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई. इस टीम में इंस्पेक्टर अजय मिश्रा, एसआई सुशील रावत, एएसआई कपिल देव, हवलदार बालवीर, कुलदीप, अश्विनी, संदीप और सिपाही राजेंद्र शामिल थे। टीम ने सीसीटीवी फुटेज का गहन विश्लेषण किया और स्थानीय खुफिया तंत्र के साथ-साथ मोबाइल सर्विलांस को सक्रिय किया। इसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर 24 घंटे के भीतर उन्हें धर दबोचा.

पूछताछ में खुलासा हुआ है कि पीड़ित और आरोपियों के बीच पहले से आपसी रंजिश चली आ रही थी, और इसी रंजिश के चलते बदले की नीयत से वारदात को अंजाम दिया गया.

एडिशनल डीसीपी ईशान भारद्वाज ने बताया कि पुलिस टीम की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी वारदात का खुलासा हुआ है और आरोपियों को कानून के शिकंजे में लाया गया है.