अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य तिथि पर महामहिम राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं अन्य गणमान्य नेताओं ने उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की

News Sewa Desk

नई दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की षष्ठी पुण्य तिथि पर अटल स्मृति न्यास द्वारा उनके समाधि स्थल सदैव अटल पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई.

भारत की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, राज्यसभा उपसभापति हरिवंश, राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, पीयूष गोयल, मनोहर लाल खट्टर, डॉक्टर वीरेंद्र कुमार, गिरीराज सिंह, डॉक्टर जितेंद्र सिंह, अर्जुन राम मेघवाल, हर्ष मल्होत्रा, एवं एन.डी.ए. दलों के अनेक नेताओं जनता दल यूनाइटेड अध्यक्ष संजय झा, केन्द्रीय मंत्री जीतिन राम माँझी, केन्द्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी आदि ने श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि पर पुष्पांजलि करने साथ श्रद्धांजलि अर्पित की.

अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विट कर कहा कि

“अटल जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि।

राष्ट्र निर्माण में उनके अद्वितीय योगदान के लिए अनगिनत लोग उन्हें याद करते हैं। उन्होंने अपना पूरा जीवन यह सुनिश्चित करने में समर्पित कर दिया कि हमारे साथी नागरिक बेहतर जीवन जी सकें। हम भारत के लिए उनके सपने को पूरा करने के लिए काम करते रहेंगे।

आज सुबह ‘सदैव अटल’ में अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ उन्हें श्रद्धांजलि दी। ”

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े, दुष्यंत गौतम अरुण सिंह एवं राधा मोहन दास अग्रवाल, राष्ट्रीय मंत्री डॉक्टर अलका गुर्जर, राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी एवं मीडिया सह प्रमुख संजय मयूख एवं अन्य नेताओं ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किये.

अटल स्मृति न्यास के अध्यक्ष प्रो. विजय कुमार मलहोत्रा के साथ श्रद्धेय अटल जी के परिजनों जिनमें रंजन भट्टाचार्य एवं नमिता भट्टाचार्य प्रमुख थे ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की.

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष श वीरेन्द्र सचदेवा, दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी, रामवीर सिंह बिधूड़ी, कमलजीत सहरावत, योगेंद्र चंदोलिया, प्रवीण खंडेलवाल एवं बांसुरी स्वराज एवं अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर प्रसिद्ध गायक पवनदीप राजन ने स्वरांजलि अर्पित की.