पत्नी के साथ मिलकर करता था ठगी, 10 साल से फरार शातिर ठग को दिल्ली क्राइम ब्रांच ने दबोचा

News Sewa Desk

नई दिल्ली :- दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम देते हुए पिछले 10 साल से फरार चल रहे शातिर ठग अरुण शर्मा को गिरफ्तार किया है. जो पत्नी के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से लोगों को धोखा देकर लाखों रुपये की ठगी कर चुका है. आरोपी अरुण शर्मा वर्ष 2014 से फरार था और उसे 2015 में कोर्ट ने घोषित अपराधी (Proclaimed Offender) घोषित कर दिया था. उसकी पत्नी भी इसी केस में वांछित है और लंबे समय से फरार चल रही है.

डीसीपी हर्ष इंदौरा नें बताया की
क्राइम ब्रांच के उत्तरी रेंज-1 की टीम ने इंस्पेक्टर अजय शर्मा के नेतृत्व में और एसीपी अशोक शर्मा की निगरानी में इस कार्रवाई को अंजाम दिया. तकनीकी निगरानी और मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर आरोपी को दिल्ली के कृष्णा विहार इलाके से गिरफ्तार किया गया.

पुलिस जांच के अनुसार, मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला है और दिल्ली के करोल बाग स्थित टैंक रोड पर रेडीमेड गारमेंट्स का व्यापार करता था. व्यापार में घाटा होने के बाद उसने अपनी पत्नी के नाम पर रोहिणी सेक्टर 16 स्थित मकान को 65 लाख रुपये में बेचने का सौदा किया और 15 लाख रुपये अग्रिम लेकर उसी संपत्ति को किसी और को बेच दिया और पत्नी के साथ फरार हो गया.

बाद में यह भी सामने आया कि वह कई लोगों से पहले ही पैसे उधार ले चुका था और लगातार ठगी कर रहा था.

आरोपी ने पत्नी को अपने साथ ठगी के षड्यंत्र में शामिल किया और सभी एग्रीमेंट उसकी पत्नी के नाम से करवाए ताकि कानूनी कार्रवाई से बचा जा सके. आरोपी के खिलाफ थाना केएन कटजू मार्ग में मामला दर्ज हुआ था. आरोपी पति पत्नी दोनों ने जांच में सहयोग नहीं किया. जिसके बाद कोर्ट ने दोनों को घोषित अपराधी घोषित कर दिया.

गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. उसने बताया कि दिल्ली में ठगी करने के बाद वह गुजरात के वडोदरा चला गया जहां भी उसने मासूम लोगों को झांसे में लेकर पैसा ठगा.

क्राइम ब्रांच की यह कार्रवाई दिल्ली पुलिस के उन प्रयासों की एक कड़ी है जो वांछित और घोषित अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार जारी हैं.