नई दिल्ली :-
दक्षिणी दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके में शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक बंद कमरे से चार लोगों को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया, जिनमें से तीन की मौत हो चुकी है, जबकि एक युवक का इलाज अभी चल रहा है
पुलिस को यह सूचना 5 जुलाई की सुबह पीसीआर कॉल के जरिए मिली, जिसमें कॉलर ने बताया कि उसका भाई फोन नहीं उठा रहा है और घर का दरवाजा भी अंदर से बंद है कॉलर की पहचान भलस्वा डेयरी निवासी जिशान पुत्र मुन्ने के रूप में हुई, जिसने पुलिस को सूचना दी कि दक्षिणपुरी में उसका रिश्तेदार इमरान उर्फ सलमान अपने साथियों मोहसिन, हसीब और एक अज्ञात व्यक्ति के साथ काम करता है और सभी एक कमरे में रह रहे हैं
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई जहां घर की पहली मंजिल पर चारों युवक बेसुध हालत में पड़े मिले तुरंत ही चारों को बाबासाहेब अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया जहां जांच के बाद तीन को मृत घोषित कर दिया गया जबकि एक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पहले सफदरजंग और फिर एम्स ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है
पुलिस के अनुसार चारों युवक एसी मैकेनिक के तौर पर काम करते थे और दक्षिणपुरी इलाके के एक कमरे में साथ रहते थे प्राथमिक जांच में गैस लीक या दम घुटने की आशंका जताई जा रही है हालांकि मौत की असली वजह का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही चल सकेगा
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि यह स्पष्ट किया जा सके कि किसी तरह की साजिश तो नहीं थी
फिलहाल मामले में आईपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई की जा रही है और एफएसएल टीम भी मौके से सैंपल लेकर जांच में जुट गई है