नई दिल्ली l एम.खान
दिल्ली नगर निगम की शिक्षा समिति की बैठक सोमवार को आयोजित हुई जिसमें निगम स्कूलों की मरम्मत, रखरखाव और शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने पर गहन चर्चा की गई. बैठक की अध्यक्षता शिक्षा समिति के अध्यक्ष योगेश वर्मा ने की. इस मौके पर एडिशनल कमिश्नर पंकज अग्रवाल, समिति के उपाध्यक्ष अमित खड़खड़ी, सदस्य संजय सिंह सहित सभी जोनों के डिप्टी डायरेक्टर, एडिशनल डायरेक्टर और अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
बैठक में अध्यक्ष योगेश वर्मा ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक विद्यालय की मरम्मत, शौचालय और पेयजल व्यवस्था की रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत की जाए. उन्होंने कहा कि निगम स्कूलों में बच्चों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण मिलना चाहिए. इसके लिए नियमित सफाई, स्वच्छ पेयजल और कक्षाओं को दुरुस्त रखने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.
बैठक में निर्णय लिया गया कि सितंबर महीने के पहले शनिवार को सभी विद्यालयों में पैरेंट-टीचर मीटिंग आयोजित की जाएगी। इसके पूर्व विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा ताकि बच्चों और अभिभावकों को स्वच्छ माहौल मिल सके.
शिक्षा समिति ने यह भी तय किया कि प्रत्येक स्कूल में 3 से 4 सफाईकर्मी और पर्याप्त सुरक्षा कर्मचारी तैनात किए जाएंगे. योगेश वर्मा ने कहा कि संबंधित फाइलों को शीघ्र आगे बढ़ाकर यह व्यवस्था लागू की जाएगी.बच्चों की सुरक्षा और स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी.
बैठक में यह जानकारी भी दी गई कि बच्चों की वर्दी के पैसे शीघ्र ही उनके बैंक खातों में स्थानांतरित किए जाएंगे। वहीं, अधिकांश स्कूलों में पुस्तकें वितरित की जा चुकी हैं और जहां कमी है, उसे तुरंत पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा की दिल्ली नगर निगम की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर किया जा रहा है.
अध्यक्ष योगेश वर्मा ने अधिकारियों और शिक्षकों से अपील की कि सभी कार्यों को समय पर और प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें. उन्होंने कहा कि निगम के प्राथमिक विद्यालय ही बच्चों की शिक्षा की नींव हैं, इसलिए इन्हें मजबूत करना हम सबकी जिम्मेदारी है.