नई दिल्ली:-
दिल्ली के प्रसिद्ध लक्ष्मी नारायण मंदिर (बिड़ला मंदिर) में 16 अगस्त को होने वाले श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव के लिए सुरक्षा और यातायात के विशेष इंतजाम किए गए हैं। मंदिर प्रशासन और दिल्ली पुलिस ने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
मंदिर में प्रवेश केवल मंदिर मार्ग से होगा, जहां डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर (DFMD) लगाए गए हैं.श्रद्धालुओं से सुरक्षा कर्मियों के साथ पूरा सहयोग करने की अपील की गई है। हैंडबैग, ब्रीफकेस, पार्सल, खाद्य सामग्री, कैमरे, मोबाइल फोन और अन्य बैटरी चालित उपकरणों को परिसर में ले जाने की अनुमति नहीं होगी.
मंदिर में प्रवेश से पहले श्रद्धालुओं को परंपरा के अनुसार जूते-चप्पल उतारने होंगे.इसके लिए सुरक्षित डिपॉजिट की व्यवस्था कालीबाड़ी मार्ग और हिंदू महासभा कार्यालय (पेशवा रोड) के पास की गई है.
गीता भवन और वाटिका में प्रवेश केवल मुख्य द्वार से होगा और बाकी सभी द्वार बंद रहेंगे। बाहर निकलने के लिए कालीबाड़ी मार्ग की ओर जाने वालों को वाटिका-गीता भवन एग्जिट लेन का उपयोग करना होगा, जबकि पेशवा रोड की ओर जाने वालों के लिए केवल गेट नंबर 3 से निकास की अनुमति होगी।
भीड़ प्रबंधन के लिए मंदिर मार्ग पर पंचकुइंया रोड, पार्क स्ट्रीट, उद्यान मार्ग और पेशवा रोड के बीच किसी भी तरह के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। मुख्य द्वार के पास एक असिस्टेंस बूथ भी लगाया गया है, जहां श्रद्धालु किसी भी सहायता के लिए संपर्क कर सकते हैं.
दिल्ली पुलिस ने सभी भक्तों को सुरक्षित और खुशहाल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी हैं.
आपको बता दे की जन्माष्टमी के मौके पर लक्ष्मी नारायण, मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उभरती है. दर्शन के लिए दिल्ली के अलग-अलग इलाके से लोग जन्माष्टमी मनाने के लिए लक्ष्मी नारायण मंदिर में पहुंचते हैं. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा के प्रत्येक साल व्यापक इंतजाम किए जाते हैं ताकि श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना हो.