दिल्ली भाजपा ने 105 प्रदेश परिषद सदस्यों के नाम की घोषणा की,

News Sewa Desk

नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा के संगठन चुनाव अधिकारी डॉ. महेन्द्र नागपाल ने आज 26 मई, 2025 को दिल्ली के सभी 14 नवनिर्वाचित जिला अध्यक्षों एवं भाजपा दिल्ली प्रदेश परिषद के लिये 105 नवनिर्वाचित सदस्यों के नामों की घोषणा की है।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने सभी नवनिर्वाचित जिला अध्यक्षों एवं भाजपा दिल्ली प्रदेश परिषद के लिये 105 नवनिर्वाचित सदस्यों को शुभकामनायें दी हैं और आशा व्यक्त की है कि नई टीम संगठन विस्तार और सरकार की नीतियों के क्रियान्वयन में सहयोगी होंगे।

आज घोषित जिला अध्यक्षों में श्री विजेन्द्र धामा मयूर विहार, श्री दीपक गाबा शाहदरा एवं श्री चन्द्रपाल बक्शी पश्चिमी दिल्ली वर्तमान में भी जिला अध्यक्ष हैं।

पहली बार नई टीम में दो महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती राज शर्मा गौतम नजफगढ़ एवं श्रीमती माया बिष्ट दक्षिणी दिल्ली निर्वाचित हुई हैं।

चार नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष श्री अरविन्द गर्ग चांदनी चौक, श्री विनोद सहरावत उत्तर पश्चिमी, श्री वीरेन्द्र बब्बर करोल बाग एवं मास्टर बिनोद कुमार नवीन शाहदरा पूर्व में भी इन्हीं जिलों के अध्यक्ष रह चुके हैं।

105 प्रदेश परिषद् सदस्यों में विधायक श्री पवन शर्मा, श्री कपिल मिश्रा, श्री कैलाश गहलोत, श्री करतार सिंह तंवर, श्री प्रद्युम्न राजपूत, श्री संदीप सहरावत, श्री राजकुमार चौहान, श्री नीरज बैसोया, श्री अनिल शर्मा, श्री राजकुमार भाटिया, श्री तिलक राम गुप्ता, श्रीमती पूनम भारद्वाज, श्री जितेन्द्र महाजन, श्री कुलवंत राणा, श्री श्याम शर्मा, पूर्व सांसद श्री रमेश बिधूड़ी, पूर्व महापौर श्री सुभाष आर्य, श्रीमती प्रीति अग्रवाल एवं श्री नरेन्द्र चावला, वर्तमान प्रदेश पदाधिकारी श्रीमती सुनीता कांगड़ा, श्री विनय रावत, श्री नरेश कुमार ऐरण, श्रीमती सारिका जैन, डॉ. सुमित भसीन, श्री प्रवीण शंकर कपूर प्रमुख,प्रमोद गुप्ता, प्रवेश शर्मा हैं.