दिल्ली: हरियाणा से शराब ला रहे अंतरराज्यीय सप्लायर को क्राइम ब्रांच ने दबोचा

News Sewa Desk

नई दिल्ली :

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अंतरराज्यीय अवैध शराब तस्करी के एक मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जो हरियाणा से भारी मात्रा में शराब दिल्ली ला रहा था। आरोपी के कब्जे से 21 कार्टन यानी कुल 1050 क्वार्टर अवैध शराब बरामद हुई है, जिन पर ‘हरियाणा में बिक्री हेतु’ अंकित था। शराब की तस्करी में इस्तेमाल की जा रही एक मारुति स्विफ्ट कार को भी जब्त कर लिया गया है।

यह कार्रवाई पूर्वी रेंज-2 क्राइम ब्रांच, कृष्णा नगर की टीम द्वारा की गई। टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर उमेश राणा कर रहे थे और उनके साथ एसआई इंद्रवीर, एएसआई अश्वनी, एएसआई सोमनाथ व हेड कांस्टेबल महिपाल शामिल थे। पूरे ऑपरेशन की निगरानी एसीपी यशपाल सिंह कर रहे थे। 24 जुलाई को टीम को सूचना मिली थी कि एक मारुति स्विफ्ट कार में अवैध शराब लाई जा रही है। सूचना के आधार पर आली गांव के पास घेराबंदी की गई और संदिग्ध कार को रोका गया। तलाशी में कार से हरियाणा मार्का 21 कार्टन शराब बरामद हुई और चालक को मौके पर ही पकड़ लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान कालूराम सैंसी के रूप में हुई है, जो राजस्थान के जयपुर का रहने वाला है और इस समय दिल्ली के आली गांव में रह रहा था। पूछताछ में उसने बताया कि यह शराब वह फरीदाबाद से अपने मालिक देवेंद्र के कहने पर ला रहा था, जिसे दिल्ली में डिलीवर करना था। देवेंद्र से उसकी मुलाकात दो-तीन साल पहले हुई थी, जिसने उसे शराब सप्लाई के जरिये जल्दी पैसा कमाने का लालच दिया था। तभी से वह हरियाणा और दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में शराब पहुंचाने का काम कर रहा है.

कालूराम पहले भी अवैध शराब तस्करी के मामले में पकड़ा जा चुका है। उसके खिलाफ वर्ष 2024 में थाना भलस्वा डेयरी में आबकारी अधिनियम के तहत एक मुकदमा दर्ज है.इस बार उसके खिलाफ एफआईआर संख्या 184/25, दिनांक 24 जुलाई 2025 को दिल्ली क्राइम ब्रांच थाने में दर्ज की गई है. कार के साथ शराब भी जब्त कर ली गई है.

फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर तस्करी के इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों और सप्लाई चेन की जानकारी जुटा रही है. अधिकारियों का कहना है कि इस गिरोह से जुड़ी आगे की कड़ियों तक पहुंचने और अन्य बरामदगियों के लिए प्रयास जारी हैं.