नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम में भाजपा के पार्षदों ने नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह और उप नेता प्रतिपक्ष श्री जय भगवान यादव के नेतृत्व में भाजपा के वरिष्ठ पार्षदों ने एक बार महापौर और आम आदमी पार्टी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया.
भाजपा के पार्षद महापौर दफ्तर के बाहर एकजुट हुए और महापौर और आम आदमी पार्टी हाय-हाय के नारे लगाए. इस दौरान भाजपा पार्षदों ने आम आदमी पार्टी को जनता विरोधी दल बताया.
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष सरदार राजा इकबाल सिंह ने कहा कि अब तो जगजाहिर हो गया है कि आम आदमी पार्टी जनता विरोधी है क्योंकि जो पार्टी आम नागरिक की बात करती थी वहीं पार्टी तीन साल से जब से निगम की सत्ता में आई है वह दिल्ली नगर निगम का बेडागर्ग करने में तुली हुई है.
एक ओर दिल्ली की सफाई व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। कई-कई दिन तक सड़कों से कूड़ा तक नहीं उठ रहा है. गलियों में कूड़े के ढेर लगे हुए हैं और दूसरी ओर आम आदमी पार्टी प्रापर्टी टैक्स के साथ कूड़ा उठाने के बदले यूजर चार्ज वसूलने लग गई है.आम आदमी पार्टी के नेता यूजर चार्ज के मामले में घड़ियाली आंसू दिखा रहे हैं रहे हैं जबकि सच्चाई यह है कि इनकी कथनी और करनी अलग-अलग है क्योंकि एक ओर पिछले दरवाजे से अधिकारियों के साथ मिलकर यूजर चार्ज लगा रही है और महापौर पत्रबाजी और विरोध प्रदर्शन करके नौटंकी कर रहे हैं. जबकि सच्चाई यह है कि आम आदमी पार्टी के राज में ही यूजर चार्ज लगे. जब दिल्ली में आपदा सरकार थी तो उसने यूजर चार्ज लगाने के नियम लागू करें। भाजपा की सरकार ने उस समय इसका विरोध किया था और भाजपा जब तक सत्ता में रही तब तक इसे लागू नहीं करने दिया। लेकिन आम आदमी पार्टी ने सत्ता में आते ही दिल्ली में हेल्थ ट्रेड लाइसेंस, जनरल ट्रेड लाइसेंस के दाम भी बढ़ा दिए और प्रॉपटी टैक्स के साथ यूजर चार्ज लेना शुरू कर दिया। भाजपा इसका विरोध करती है.महापौर में जरा सी भी नैतिकता बची है तो तुरंत इस्तीफा दे दें. क्योंकि जनता पर बोझ डालने वाली आपदा सरकार को अब सहन नहीं किया जा सकता है.
उप नेता प्रतिपक्ष श्री जय भगवान यादव ने कहा कि आप सरकार ने दिल्ली का बेडागर्ग कर दिया। जिस प्रकार से केजरीवाल ने दिल्ली को 20 साल पीछे कर दिया ऐसे ही आपदा की निगम सरकार निगम के विकास की गति को रोक दिया है. अब समय आ गया है कि आपदा सरकार हटे और दिल्ली में ट्रिप्पल इंजन की सरकार बने. प्रदर्शन में केशवपुरम जोन के चेयरमैन श्री योगेश वर्मा, शाहदरा साउथ जोन के चेयरमैन संदीप कपूर, नजफगढ़ जोन के चेयरमैन श्री अमित खरखरी, वरिष्ठ पार्षद संजीव सिंह, नरेला जोन के चेयरमैन पवन सहरावत समेत कई वरिष्ठ पार्षद मौजूद थे.