नई दिल्ली.- स्वरूप नगर वार्ड से आम आदमी पार्टी के पार्षद जोगिंदर सिंह बंटी के जुआ खेलते और खिलवानें के आरोप में पकड़े जाने के बाद राजधानी की राजनीति में हलचल मच गई है.इस मामले को लेकर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी और उसके शीर्ष नेतृत्व पर जोरदार हमला बोला है.
वीरेंद्र सचदेवा ने सवाल उठाया कि आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज अब इस जुआरी पार्षद को पार्टी से निष्कासित करेंगे या फिर हमेशा की तरह इसे भी भाजपा की साजिश बताकर दबा देंगे.
उन्होंने कहा कि सत्ता से बाहर होने के बाद अब ‘आप’ नेताओं का असली चेहरा सामने आ रहा है, और यह मामला उसी का ताजा उदाहरण है.
सचदेवा ने याद दिलाया कि यह वही पार्षद है जो 2022 के नगर निगम चुनाव के दौरान रिवाल्वर लहराते हुए पकड़ा गया था. उन्होंने कहा कि जोगिंदर सिंह बंटी की गिरफ्तारी ने एक बार फिर ‘आप’ की कथित ईमानदारी और पारदर्शिता के दावों की पोल खोल दी है.
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी की असलियत अब धीरे-धीरे जनता के सामने आ रही है.उन्होंने कहा कि नकली डिग्री वाले मंत्री जितेंद्र तोमर और विवादित राशन कार्ड घोटाले में फंसे मंत्री संदीप कुमार जैसे मामलों के बाद अब जुआरियों की कतार में ‘आप’ का पार्षद भी शामिल हो गया है.
वीरेंद्र सचदेवा ने अंत में कहा कि आम आदमी पार्टी खुद को ‘अलग तरह की राजनीति’ करने वाली पार्टी बताती है लेकिन दिल्ली की जनता ने इनके असली रंग अब पहचान लिए हैं.
आपको बता दे की स्वरूप नगर के पार्षद जोगिंदर सिंह बंटी के ठिकाने पर पुलिस ने छापा मारा था, जहां कई लोग जुआ खेलते पाए गए थे. पुलिस में आरोप लगाया कि जुआ का अड्डा पार्षद जोगिंदर सिंह बंटी संचालित कर रहे थे.
हालांकि इस आरोप पर आम आदमी पार्टी की तरफ से अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है.