नई दिल्ली:- राजधानी दिल्ली में कूड़े की समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है। एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने कहा कि भाजपा की चार इंजन की सरकार के बावजूद नगर निगम के पास दिल्ली को कूड़ा मुक्त बनाने के लिए पैसा नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा का “कूड़े से आज़ादी” अभियान केवल फोटोशूट तक सीमित रह गया है और जमीनी हकीकत में कोई बदलाव नहीं दिख रहा.
बुधवार को निगम मुख्यालय में हुई स्थायी समिति की बैठक में एमसीडी आयुक्त ने बताया कि कूड़े की समस्या के समाधान के लिए 3500 करोड़ रुपये की आवश्यकता है, लेकिन निगम केवल 70 करोड़ रुपये ही जुटा पा रहा है। नारंग ने कहा कि सेंट्रल जोन समेत कई इलाकों में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं और निगम के पास टिंपर तक उपलब्ध नहीं हैं. उन्होंने कहा कि मजलिस पार्क, वजीराबाद के रामघाट और यहां तक कि महापौर के घर के आसपास भी कूड़े के ढेर लगे हुए हैं.
नेता प्रतिपक्ष ने भाजपा से सवाल किया कि जब दिल्ली में उनकी चार इंजन की सरकार है—केंद्र, दिल्ली सरकार, निगम और उपराज्यपाल—तो फिर धन की कमी क्यों बताई जा रही है। उन्होंने कहा कि जब भाजपा ने निगम अधिनियम में संशोधन कर सारी शक्तियाँ केंद्र सरकार को सौंप दी हैं, तो अब केंद्र से पैसा क्यों नहीं लाया जा रहा.
नारंग ने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और महापौर राजा इकबाल सिंह अपनी ही केंद्र सरकार से दिल्ली को कूड़ा मुक्त कराने के लिए जरूरी धन नहीं ला पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा ने वादा किया था कि हर स्तर पर सत्ता मिलने के बाद दिल्ली को स्वच्छ बनाएंगे, लेकिन हकीकत यह है कि हर सड़क कूड़े के ढेर में तब्दील होती जा रही है.
आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर यह कहते हुए निशाना साधा कि 3500 करोड़ रुपये की कमी का रोना रोना बंद करें और तुरंत दिल्ली को कूड़ा मुक्त बनाकर जनता के प्रति अपनी जवाबदेही निभाएं.