जलभराव के विरोध में आप पार्षदों का प्रदर्शन, मेयर कार्यालय के बाहर धरना देकर भाजपा की चार इंजन सरकार को बताया फेल

News Sewa Desk

नई दिल्ली :
दिल्ली में हुई बारिश के बाद विभिन्न इलाकों में हुए जलभराव को लेकर आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने नगर निगम के मेयर कार्यालय के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान आप पार्षद धरने पर बैठ गए और भाजपा की चार इंजन वाली सरकार को नाकाम बताते हुए जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन में पूर्व महापौर शैली ओबेरॉय, पूर्व उपमहापौर रविंद्र भारद्वाज, वरिष्ठ पार्षद महेश कुमार समेत दर्जनों आप पार्षद मौजूद रहे.

प्रदर्शन के दौरान पूर्व मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने कहा, “मंगलवार की बारिश ने भाजपा सरकार के खोखले दावों की सच्चाई सामने ला दी. दिल्ली का दिल कनॉट प्लेस तक जलमग्न हो गया.भाजपा की चार इंजन सरकार हर स्तर पर फेल हो चुकी है.”

पूर्व उपमहापौर रविंद्र भारद्वाज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली को जलभराव से मुक्त करने का वादा किया था लेकिन मंगलवार की थोड़ी सी बारिश में ही दिल्ली पानी-पानी हो गई. “कनॉट प्लेस जैसी व्यावसायिक जगहों पर चार फीट तक पानी भर गया, दुकानों तक में पानी घुस गया, यह भाजपा की नाकामी का बड़ा सबूत है,” उन्होंने कहा.

विरोध प्रदर्शन में शामिल पार्षदों ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और महापौर राजा इकबाल सिंह पर भी निशाना साधा. आप नेताओं का कहना था कि भाजपा की चार इंजन सरकार—दिल्ली सरकार, एमसीडी, एलजी ऑफिस और केंद्र—के बावजूद राजधानी में जलभराव की स्थिति जस की तस बनी हुई है।

आप पार्षद शिवांगी ने कहा, “जब से दिल्ली में भाजपा की सरकार आई है, तब से शहर की मूलभूत व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं. बारिश होते ही सड़कों पर नदी बहने लगती है और चार इंजन की सरकार जलभराव में बह जाती है.”

प्रदर्शनकारियों ने भाजपा से इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि जनता को केवल झूठे वादे नहीं, ज़मीनी स्तर पर समाधान चाहिए। आम आदमी पार्टी ने चेतावनी दी कि यदि जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में विरोध और तेज़ किया जाएगा.