भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई और पूर्व विधायक साहब सिंह चौहान की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया

News Sewa Desk

नई दिल्ली :
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई (Atal bihari )एवं पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता साहब सिंह चौहान ( saheb singh chouhan ) की पुण्यतिथि पर यमुना विहार के लिए डायमंड बैन्क्वट हाल में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर प्रसिद्ध भजन गायक अजय भाई जी ने भजनों से दोनों महान विभूतियों को श्रद्धांजलि भेंट की.

तो सांसद मनोज तिवारी,प्रदेश मंत्री सारिका जैन,विधायक अजय महावर, मोहन सिंह बिष्ट, निगम में नेता विपक्ष राज इकबाल सिंह, निगम पार्षद प्रमोद गुप्ता, भाजपा नेता आनंद, ग़ुलाब सिंह राठौर चंचल त्यागी सहित कई गणमान्य लोगों ने भावपूर्ण श्रद्धा सुमन भेंट किया.

श्रद्धांजलि सभा का आयोजन साहब सिंह चौहान सेवा दल की ट्रस्टी एवं जिला अध्यक्ष पूनम चौहान ने किया

श्रद्धांजलि भेंट करने के बाद मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि जहां भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेई ने अपनी कार्य शैली से देश ही नहीं पूरे विश्व में नैतिकता की समावेशी राजनीति का एक आदर्श प्रस्तुत किया.

उनके पद चिन्हों का अनुसरण कर आज भी हजारों कार्यकर्ता अपने राजनीतिक जीवन में राजनीति की ऊंचाइयों को हासिल कर रहे हैं.

उनके आजीवन सदाचार और आदर्श राजनीति के योगदान के चलते ही भारत सरकार ने उन्हें देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से विभूषित किया. हम सब अपने दैनिक जीवन में उनके आदर्शों पर चलकर एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत कर सकते हैं और जन-जन का कल्याण भी इसलिए हम सबको इस पुण्यतिथि पर यह संकल्प लेना चाहिए.

सांसद मनोज तिवारी ने कहा की साहब सिंह चौहान दिल्ली की राजनीति में एक महत्वपूर्ण नाम रहा है. उन्होंने जीवन के हर पल अपने सफल दायित्व निर्वहन के लिए अपने श्रेष्ठ योगदान से विशेष पहचान बनाई और बड़ी संख्या में लोगों के हृदय में एक विकास पुरुष के रूप में उनकी आज भी पहचान विद्यमान है.

उनके कुशल नेतृत्व क्षमता राजनैतिक अनुभव और कार्य करने की दक्षता से हम सबको सीख लेनी चाहिए.जिसके बल पर एक नहीं अनेक बार उन्होंने अपने आप को एक कुशल राजनीतिज्ञ के रूप में साबित किया. उनकी पुण्यतिथि पर हम हृदय से भावपूर्ण श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं.