दिल्ली नगर निगम MCD के कमिश्नर अश्वनी कुमार का हुआ ट्रांसफर, भेजे गए जम्मू कश्मीर

News Sewa Desk

नई दिल्ली :- दिल्ली नगर निगम MCD के आयुक्त अश्वनी कुमार का तबादला कर दिया गया है. केंद्र सरकार ने एजीएमयूटी कैडर के अधिकारियों के बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत अश्वनी कुमार को दिल्ली से हटाकर जम्मू-कश्मीर भेजने के आदेश जारी किए हैं.यह आदेश गृह मंत्रालय द्वारा 4 जनवरी 2026 को जारी किया गया और तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है.

गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार अश्वनी कुमार, जो वर्तमान में दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर के रूप में कार्यरत थे, अब जम्मू-कश्मीर में नई जिम्मेदारी संभालेंगे। उनके तबादले को दिल्ली नगर निगम प्रशासन में एक अहम बदलाव माना जा रहा है,

हालांकि बजट परिक्रिया के बीच कमिश्नर का ट्रांसफर सवाल खड़ा कर रहा है.

सूत्रों के अनुसार एजीएमयूटी कैडर में किए गए इस फेरबदल का उद्देश्य विभिन्न केंद्र शासित प्रदेशों में प्रशासनिक संतुलन बनाए रखना और अनुभवी अधिकारियों की सेवाओं का बेहतर उपयोग करना है. इसी क्रम में दिल्ली में तैनात कई आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भेजा गया है, जबकि बाहर से कुछ अधिकारियों को दिल्ली में नई तैनाती दी गई है।

अश्वनी कुमार के तबादले के बाद दिल्ली नगर निगम में नए कमिश्नर की नियुक्ति को लेकर भी प्रशासनिक स्तर पर मंथन शुरू हो गया है। माना जा रहा है कि जल्द ही निगम के शीर्ष पद पर नए अधिकारी की तैनाती के आदेश जारी किए जा सकते हैं।

प्रशासनिक हलकों में इस तबादले को नियमित प्रक्रिया का हिस्सा बताया जा रहा है, हालांकि दिल्ली नगर निगम जैसे बड़े शहरी निकाय से सीधे जम्मू-कश्मीर भेजे जाने को महत्वपूर्ण बदलाव के रूप में देखा जा रहा है.

आपको बता दे की अश्वनी कुमार लंबे समय से दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर पद पर तैनात थे. इससे पहले वह दिल्ली नगर निगम के स्पेशल ऑफिसर भी नियुक्त हो चुके हैं.

बहरहाल अब देखना होगा कि दिल्ली नगर निगम का कमाल अब किस अधिकारी को सौपा जाता है