नई दिल्ली /एस के.सिन्हा /एम.खान :- दिल्ली नगर निगम उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है पार्टी ने राजधानी के सभी 12 वार्डों में उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है इनमें यमुना पार के वेस्ट विनोद नगर वार्ड से गीता रावत को टिकट दिया गया है.
पार्टी की ओर से जारी सूची के अनुसार दक्षिणपुरी वार्ड से राम स्वरूप कनौजिया, संगम विहार ए से अनुज शर्मा, ग्रेटर कैलाश से ईषणा गुप्ता, शालीमार बाग बी से बबीता अहलावत और अशोक विहार से सीमा विकास गोयल चुनाव मैदान में होंगी वहीं चांदनी चौक से हर्ष शर्मा, चांदनी महल से मुद्धासिर उस्मान कुरैशी, द्वारका बी से राजबाला सेहरावत, मुण्डका से अनिल लकड़ा, नारायणा से राजन अरोड़ा और दिचाऊं कलां से केशव चौहान को उम्मीदवार बनाया गया है.
पार्टी ने कहा कि ये सभी उम्मीदवार स्थानीय स्तर पर सक्रिय हैं और अपने-अपने क्षेत्रों में जनता के मुद्दों को लेकर लगातार काम कर रहे हैं.आम आदमी पार्टी के दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने सूची जारी करते हुए कहा कि दिल्ली की जनता इस बार भी ईमानदार राजनीति को चुनेगी और निगम उपचुनावों में पार्टी को भारी समर्थन मिलेगा.
बताया गया कि पार्टी ने उम्मीदवारों के चयन में स्थानीय जुड़ाव और साफ छवि को प्राथमिकता दी है पार्टी का लक्ष्य है कि निगम उपचुनाव में भी दिल्ली सरकार की नीतियों और कामकाज का संदेश घर-घर तक पहुंचे और राजधानी में विकास की रफ्तार को और मजबूती मिले.
आम आदमी पार्टी का लिस्ट जारी होने पर दिल्ली नगर निगम के नेता विपक्ष अंकुश नारंग ने कहा कि
दिल्ली नगर निगम (MCD) की 12 सीटों पर होने वाले उपचुनावों के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है.सभी उम्मीदवारों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं.
दिल्ली के विकास, स्वच्छता और जनसेवा के विज़न को साकार करने के लिए “आप” पार्टी के सभी प्रत्याशी पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ जनता की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे.
दिल्ली बोलेगी — काम वाली सरकार, आम आदमी की सरकार.
