एम.ज़ेड.खान
नई दिल्ली :- उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क स्थित डॉ. अखिलेश दास गुप्ता इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज (ADGIPS) में शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.
इस अवसर पर गुरू गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, मास कम्यूनिकेशन विभाग के प्रो. डॉ. सर्वेश दत्त त्रिपाठी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. कार्यक्रम में संस्थान के डायरेक्टर जनरल प्रो. डॉ. संजय कुमार, डायरेक्टर कोऑर्डिनेशन डॉ. विजय धीर, डायरेक्टर प्रो. डॉ. निरंजन भट्टाचार्य, डायरेक्टर फाइनेंस बी.एम.के. गुप्ता, असिस्टेंट डायरेक्टर (एच.आर.) पंखुड़ी अग्रवाल समेत सभी विभागाध्यक्ष, प्रोफेसर, फैकल्टी सदस्य और स्टाफ बड़ी संख्या में मौजूद रहे.
यह आयोजन संस्थान की चेयरपर्सन अलका दास गुप्ता, अध्यक्ष विराज सागर दास, उपाध्यक्ष सोनाक्षी दास और उपाध्यक्ष देवांषी दास के मार्गदर्शन और सहयोग से संपन्न हुआ. मुख्य अतिथि का स्वागत डायरेक्टर कोऑर्डिनेशन डॉ. विजय धीर और डायरेक्टर डॉ. निरंजन भट्टाचार्य ने मेमेंटो और शॉल भेंटकर किया.
मुख्य अतिथि प्रो. डॉ. सर्वेश दत्त त्रिपाठी ने शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि शिक्षा की प्रक्रिया एक चक्रीय प्रक्रिया है जिसमें शिक्षक और विद्यार्थी दोनों एक साथ सीखते हैं.
उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और नई तकनीकों के आगमन से 170 मिलियन नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे. ऐसे में शिक्षकों और विद्यार्थियों को कौशल विकास और सरकारी स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रमों पर अधिक ध्यान देना चाहिए. उन्होंने ADGIPS के प्रबंधन, प्रशासन और फैकल्टी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके निरंतर प्रयास से संस्थान नई बुलंदियां छू रहा है.
संस्थान के डायरेक्टर प्रो. डॉ. निरंजन भट्टाचार्य ने अपने संबोधन में शिक्षकों के उत्कृष्ट योगदान को रेखांकित किया. उन्होंने बताया कि संस्थान के शिक्षकों ने अब तक 100 से अधिक शोधपत्र प्रकाशित किए हैं, 18 पेटेंट दर्ज कराए हैं, इंडस्ट्रियल विजिट्स और 26 स्टार्टअप की शुरुआत की है. इन प्रयासों से संस्थान ने ऊंचाइयों को हासिल किया है.
इस अवसर पर कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग और सिविल इंजीनियरिंग विभाग की फैकल्टी और स्टाफ को NBA एक्रिडिटेशन के लिए सम्मानित किया गया। इसके साथ ही डॉ. पिंकी नायक को बेस्ट टीचर अवार्ड और डॉ. प्रतुल अरविंद को बेस्ट रिसर्चर अवार्ड प्रदान किया गया.
शिक्षक दिवस समारोह में छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और अपने शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया. पूरे आयोजन में उत्साह और सम्मान का भाव देखने को मिला.