एम.खान
नई दिल्ली :-
शिक्षक दिवस के अवसर पर आज दिल्ली नगर निगम के सभी जोनों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसी क्रम में केशव पुरम जोन के सरस्वती विहार विद्यालय में एक भव्य समारोह का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा समिति के अध्यक्ष योगेश वर्मा (एडवोकेट) उपस्थित रहे.
इस अवसर पर क्षेत्रीय निगम पार्षद शिखा भारद्वाज, जोन के डिप्टी चेयरमैन अजय रवि हंस, डॉ. अमित नागपाल, मीनू गोयल, प्रीति अग्रवाल, शिक्षा समिति एवं शिक्षा विभाग के एडिशनल डायरेक्टर मुक्तिमय मण्डल, डिप्टी डायरेक्टर नीलम, तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं पदाधिकारी मौजूद रहे.
इस वर्ष एक विशेष पहल के तहत निगम के उन पूर्व छात्रों को आमंत्रित किया गया. जिन्होंने दिल्ली नगर निगम के विद्यालयों से शिक्षा प्राप्त की और आज विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान दे रहे हैं. इनमें कई राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी, प्रोफेसर, इंजीनियर एवं अन्य सम्मानित पदों पर कार्यरत व्यक्ति शामिल थे. इन पूर्व छात्रों ने अपने गुरुजनों का सम्मान करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया.
कार्यक्रम में भावनात्मक दृश्य देखने को मिले जब छात्रों द्वारा शिक्षकों का सम्मान किए जाने पर शिक्षकों की आंखें गर्व और खुशी के आंसुओं से भर आईं. छात्र भी अपने गुरुओं के चरणों में नतमस्तक होकर कृतज्ञता व्यक्त करते दिखे.
इस अवसर पर शिक्षा समिति के अध्यक्ष श्री योगेश वर्मा ने कहा:
“जब गुरु और शिष्य के बीच यह सम्मान और प्रेम का बंधन मजबूत होता है, तभी शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य पूरा होता है। यह दृश्य हमें प्रेरित करता है कि हम इस परंपरा को आगे बढ़ाते रहें।”
उन्होंने घोषणा की कि यह पहल अब निरंतर रूप से जारी रहेगी और निगम के सभी उन पूर्व छात्रों से संपर्क किया जाएगा जो आज समाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
अंत में योगेश वर्मा ने कहा कि शिक्षक दिवस केवल एक दिन का कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह हमें प्रतिदिन अपने शिक्षकों का सम्मान करने की प्रेरणा देता है.उन्होंने शिक्षकों से भी आह्वान किया कि वे अपनी जिम्मेदारियों को सिर्फ नौकरी न मानें, बल्कि समाज सेवा का एक पवित्र कार्य समझकर निभाएं, जिससे उनका योगदान सदैव याद किया जाए.