नई दिल्ली :-
दिल्ली कैंट थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब धौला कुआं बस स्टॉप पर खड़ी डीटीसी बस में अचानक आग लग गई घटना सुबह करीब 10 बजकर 53 मिनट पर हुई
जानकारी के अनुसार डीटीसी की बस संख्या DL 1PD 5800 रूट संख्या 776 (उत्तम नगर बस टर्मिनल से जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम) धौला कुआं डिफेंस ऑफिसर्स एनक्लेव बस स्टॉप पर यात्रियों को उतारने के लिए रुकी थी इसी दौरान पीछे से आ रही एक टीवीएस अपाचे बाइक तेज रफ्तार में बस से टकरा गई टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक बस के पिछले हिस्से में फंस गई टक्कर के बाद संदिग्ध स्पार्किंग से बस में आग लग गई और देखते ही देखते लपटों ने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया
बस में सवार यात्रियों को ड्राइवर और कंडक्टर ने तुरंत बाहर निकाल लिया जिससे किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ हादसे के बाद बाइक सवार मौके से भाग गया हालांकि बाद में जांच में पता चला कि बाइक ईस्ट ऑफ कैलाश निवासी समीर रोहिल्ला के नाम पर रजिस्टर्ड है और दुर्घटना में घायल सवार को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है
सूचना मिलते ही मौके पर दो दमकल गाड़ियां पहुंचीं और आग पर काबू पाया हालांकि बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई पुलिस की क्राइम टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और वाहन को मैकेनिकल जांच के लिए भेजा गया है
फिलहाल हादसे में किसी की जान जाने की खबर नहीं है पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है.
पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में हादसे की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद ही आग लगने की सही वजह का पता चल पाएगा.