निजामुद्दीन मरकज के पास चली गोली, दुकानदार घायल

News Sewa Desk

शाहनवाज खान

नई दिल्ली : निज़ामुद्दीन थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात दुकान खाली कराने को लेकर चल रहे पुराने विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। चश्मदीदों के अनुसार, रात करीब 11 बजे फायरिंग की एक बड़ी घटना सामने आई जिसमें एक दुकानदार को गोली मार दी गई। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

 

पुलिस के मुताबिक, रात लगभग 11 बजे पीसीआर को फायरिंग की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भिजवाया। घायल की पहचान फुरकान के रूप में हुई है जिसकी हालत फिलहाल गंभीर बताई जा रही है.

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि विवाद दुकान के कब्जे को लेकर था.चश्मदीदों का कहना है कि यह विवाद करीब 15 दिन पहले दुकान खाली कराए जाने से जुड़ा हुआ** था। बताया जा रहा है कि एहसान नामक एक व्यक्ति से दुकान खाली करवाई गई थी, जिससे वह रंजिश मान बैठा था। इसी विवाद को लेकर गुरुवार देर रात एहसान अपनी पत्नी और कुछ साथियों के साथ मौके पर आया और कथित रूप से फुरकान पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं.

स्थानीय लोगों के अनुसार, करीब 5 राउंड फायरिंग की गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी फैल गई. घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए.पुलिस ने तत्काल इलाके को घेर लिया और संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और आरोपियों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। वहीं, घायल को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है.घटनास्थल पर पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है.