नई दिल्ली :-
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को महिला एवं बाल विकास विभाग से ‘**दिल्ली को कूड़े से आज़ादी**’ अभियान की विधिवत शुरुआत की इस मौके पर उन्होंने स्वयं श्रमदान करते हुए साफ-सफाई की और कर्मचारियों को स्वच्छता का संदेश दिया
मुख्यमंत्री ने कहा कि **बड़े बदलाव की शुरुआत हमेशा अपने घर से होती है** और हमने यही किया है सबसे पहले अपने विभाग को स्वच्छ किया कर्मचारियों को जागरूक किया और साफ-सफाई की जिम्मेदारी को व्यवहार में उतारा क्योंकि जब हम खुद बदलाव को जीते हैं तभी समाज को भी प्रेरित कर सकते हैं
रेखा गुप्ता ने बताया कि आज से दिल्ली सरकार के हर विभाग में भी यह अभियान शुरू किया जा रहा है इसके अंतर्गत सभी सरकारी दफ्तरों और सार्वजनिक स्थलों की सफाई की जाएगी और जनता को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया जाएगा
मुख्यमंत्री ने बताया कि यह अभियान **1 अगस्त से 31 अगस्त** तक चलेगा जिसे जनआंदोलन के रूप में आगे बढ़ाया जाएगा उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे इस अभियान से जुड़ें और **स्वच्छ सुंदर और हरित दिल्ली** के निर्माण में सहयोग करें
मुख्यमंत्री के नेतृत्व में यह अभियान न केवल स्वच्छता को बढ़ावा देगा बल्कि नागरिकों में जिम्मेदारी और सामूहिक भागीदारी की भावना भी विकसित करेगा