नई दिल्ली – दिल्ली नगर ने स्थायी समिति के एक सदस्य के चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. स्थायी समिति के एक सदस्य का चुनाव 3 जून को आयोजित होने वाली दिल्ली नगर निगम की साधारण सभा में होगी.
दिल्ली नगर निगम की तरफ से जारी बयान में कहा गया की दिल्ली नगर निगम की साधारण सभा की बैठक मंगलवार, 3 जून 2025 को दोपहर 2:00 बजे आयोजित की जाएगी.
इस बैठक में स्थायी समिति के एक सदस्य का चुनाव भी किया जाएगा. इसके साथ ही, निगम की स्थगित जनवरी 2024, अप्रैल 2025 और मई 2025 की बैठकों का भी आयोजन उसी दिन क्रमश: 4:00 बजे, 4:10 बजे और 4:20 बजे किया जाएगा.
आपको बता दें की कमलजीत सेहरावत के सांसद बनने के बाद उन्होंने पार्षद पद से इस्तीफा दे दिया था. कमलजीत सेहरावत के पार्षद पद से इस्तीफा देने के बाद स्थायी समिति के सदस्य के तौर पर भी उनकी सदस्य्ता चली गयी. उनकी सदस्य्ता जाने के बाद स्थायी समिति के एक सदस्य का पद रिक्त हो गया. इसी रिक्त पदों को भरने के लिए चुनाव की तारीख तय की गयी है.
गौरतलब है की आम आदमी पार्टी के दिल्ली नगर निगम में सत्ता के बाद निगम की सत्ता में परिवर्तन हो गया. आम आदमी पार्टी के कई पार्षद पार्टी छोड़ कर भाजपा में शामिल हो गए. जिसकी वजह से मेयर डिप्टी मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा और निगम के मेयर और डिप्टी मेयर के पद पर भाजपा ने कब्ज़ा कर लिया.