नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शनिवार की देर रात द्वारका क्षेत्र में एक मुठभेड़ के बाद काला जठेड़ी गैंग ( Kala Jatheri Gang ) के दो खूंखार शार्प शूटरों को धर दबोचा. इस दौरान हुई गोलीबारी में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है. दोनों के खिलाफ पहले से कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं.
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि स्पेशल सेल को गुप्त सूचना मिली थी कि काला जठेड़ी गैंग के दो शार्प शूटर द्वारका इलाके में पहुंचने वाले हैं. इस जानकारी के आधार पर तुरंत एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया और जैसे ही दोनों बदमाश वहां पहुंचे, पुलिस ने उन्हें रूकने का संकेत दिया.
लेकिन बदमाशों ने पुलिस की बात अनसुनी कर दी और टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें पुलिस की टीम बाल-बाल बच गई. इसके जवाब में स्पेशल सेल ने भी गोली चलाई, जिससे दोनों बदमाश घायल हो गए और उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों के पैर में गोली लगने की पुष्टि हुई है।
.
अभी पुलिस दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है.शुरुआती जांच से खुलासा हुआ है कि दोनों काला जठेड़ी गैंग के सक्रिय शार्प शूटर हैं और इनके खिलाफ कई गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं.
गौरतलब है कि काला जठेड़ी अपराध जगत का एक कुख्यात नाम है. वह दिल्ली, उत्तराखंड और हरियाणा में कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है. सूत्रों के मुताबिक, वह इन दिनों दुबई में रह रहा है और वहीं से अपने गैंग का संचालन कर रहा है.