करावल नगर : 18 साल की लड़के की सरेआम चाकू से गोद कर हत्या

News Sewa Desk

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में चाकू बाजी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है . सोमवार रात करावल नगर थाना क्षेत्र के शिव विहार इलाके में 18 साल के लड़के की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ज़ीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है. हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. शुरुआती जात में पता चला है कि आपकी रंजिश की वजह से हत्या की गई है.

मृतक की पहचान अंशु के तौर पर हुई है. वह शिव विहार में परिवार के साथ रहता था उसके परिवार में माता-पिता एक भाई और दो बहन है.

उत्तर पूर्वी दिल्ली की डीसीपी आशीष मिश्रा ने बताया कि सोमवार रात 11:00 बजे शिव विहार की गली नंबर 8 में एक लड़के को चाकू मारे जाने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही करावल नगर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. घायल को ज़ीटीबी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

डीसीपी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए ज़ीटीबी अस्पताल की मोर्चरी भेजा गया.

क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम से घटनास्थल का निरिक्षण कराया गया. जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया गया. टीम आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खबर रही है. ताकि आरोपियों की पहचान हो सके.

मृतक के परिजनों का कहना है कि आपसी रंजिश में अंशु की हत्या हुई है. इससे पहले भी उसे पर हमले का प्रयास किया गया था.
चश्मीदों का कहना है कि दो आरोपियों ने इस हत्या को अंजाम दिया है

वही सरेआम हुई इस हत्या से इलाके में रोष है. लोगों का कहना है कि बदमाशों में पुलिस का डर खत्म हो गया है. वह कभी भी हत्या को अंजाम देने से नहीं डरते हैं. दिल्ली पुलिस की गस्त भी नाम मात्र की रह गयी है.