प्रधानमंत्री जन ओषधि केंद्र आनंद विहार की ओर से 7 वा जन ओषधि दिवस मनाया गया

News Sewa Desk

नई दिल्ली :- प्रधानमंत्री जन ओषधि केंद्र, आनंद विहार की ओर से 7 वा जन ओषधि दिवस मनाया गया.

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा , राज्य सभा सांसद डा० नरेश बंसल, क्षेत्रीय विधायक श ओम प्रकाश शर्मा, पार्षद डा० मोनिका पंत और समाज सेवी सुरेश बिंदल शामिल हुए. कार्यक्रम का संचालन सुरेश बिंदल ने किया ने किया.

मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा ने सभा को संबोधित करते हुऐ कहाँ कि देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश कि गरीब जनता को ध्यान में रखते हुऐ आज से 7 वर्ष पूर्व दवाई उधोग के लूटखोरों को ध्यान में रखते हुऐ जरेनिक दवाई की दुकाने की स्थापना की हैं. देश में पिछले सात वर्षो में लगभग 30 हजार करोड़ का लाभ जनता को पहुचा हैं. उन्होने उधाहरण देकर बताया लगभग 80% में 90% तक की दवाईयो के रेट में अंतर हैं. वे स्वयं भी प्रधान मंत्री जन ओषधि केंद्र से दवाई खरीदता हूँ.

वरिष्ठ अतिथि डा० नरेश बंसल, उपकोषाध्यक्ष केंद्रीय भा० जा० पा० ने जनता से अपील की कि देश कि जनता गरीब रेखा से ऊपर उठाने में दवाई की कम कीमतों ने बड़ा योग दान दिया हैं.

विधायक ओम प्रकाश शर्मा ने बताया उनके यहाँ सभी दवाईयाँ जन ओषधि केंद्र की आती हैं. उन्होने कहाँ कि गरीब – अमीर सभी इस योजना का लाभ उठाये. जब मालिक दवाई खरीदेगा तो कर्मचारी भी खरीदेगा. श्रेष्ठ दवाई व कम से कम दाम में दवाईया हैं.

समाज सेवी सुरेश बिंदल ने सभा का संचालन कराते हुऐ बताया आज भारत में मधुमेह, बी.पी. इत्यादि बीमारी आम हो गई हैं में स्वयं सात वर्ष से यह दवाई का प्रयोग कर रहा हु यह एक दम श्रेष्ठ व उचित दवाई हैं. पिछले 20 साल तक अपनी दवाईओ पर उद्धोग अपना अधिकार रखती थी भा० जा० पा० सरकार ने उसे घटाकर 10 वर्ष कर दिया हैं. अब प्रत्येक दवाई जन ओषधि में उपलब्ध हैं.

इस अवसर पार्षद मोनिका पंत, पूर्व पार्षद अपर्णा गोयल, पूर्व पार्षद महेंद्र आहूजा, सहित अनेक महिला पुरूष उपस्थित थे
केंद्र संचालक सुरेश मित्तल, ब्रिज मोहन अग्रवाल, सरिता अग्रवाल ने घोषणा कि आज हम दिल्ली के 8 मेट्रो स्टेशनों पर विश्व में पहली बार जन ओषधि केंद्र खोलने जा रहे हैं सभी अतिथियों को केंद्र सरकार की ओर से समृति चिन्ह दिये गये.