
UP: कुशीनगर में शादी की खुशियां मातम में बदलीं, हल्दी रस्म के दौरान कुएं में गिरीं महिलाएं,13 की मौत
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में दर्दनाक हादसा हुआ है . शादी का समारोह मातम में तब्दील हो गया है . हादसे में अबतक 13 लोगों की मौत की खबर है . जिसमें महिलाएं और बच्चे शामिल है.
बताया जा रहा है कि बीती रात कुशीनगर के नौरंगिया टोला नाम के गांव में शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था .
हल्दी का रश्म अदा की जा रही थी गाँव की दर्जनों महिलाएं बच्चे हल्दी रसम में शामिल हुए थे .
कार्यक्रम देखने के लिए कई महिलाएं बच्चें स्लैब से ढके पुराने बंद पड़े कुएं के ऊपर बैठ गई . इस दौरान स्लैब टूट गया और एक दर्जन से ज्यादा महिलाएं और बच्चे कुएं में गिर गए . ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया . ग्रामीणों ने पुलिस के साथ मिलकर कुएं में गिरे सभी लोगों को बाहर निकाला और पुलिस की गाड़ी में अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने 13 लोगों को मृत घोषित कर दिया जिसमें महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.
जबकि कई लोग घायल हैं जिन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया है. इस हादसे के बाद से पूरे गांव मातम में तब्दील हो गया है. परिवार की खुशियां मातम में तब्दील हो गई मृतक परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है .
इस पूरे मामले में यूपी सरकार की तरफ से मृतक परिवार को चार लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया गया है .
ग्रामीणों ने इस पूरे मामले में स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का भी आरोप लगाया है . आरोप है कि कई कॉल करने के बावजूद समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंची , पुलिस की गाड़ियों में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया .
जिला के अधिकारियों का कहना है कि घायलों को इलाज कराना पहली प्राथमिकता है . घायलों का इलाज कराया जा रहा है सबके पोस्टमार्टम की भी तैयारी की जा रही है
इस पूरे मामले की जांच भी कराई जाएगी जो भी इसके लिए जिम्मेदार हैं उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी .