
बैग में टुकड़े में मिली महिला की लाश , जांच में जुटी पुलिस
नई दिल्ली .रामलीला ग्राउंड की झाड़ियों में मानव शरीर के टुकड़े मिलने से हड़कंप मच गया बॉडी पार्ट्स बैग से बरामद होने से हड़कंप मच गया . पूर्वी दिल्ली की पांडव नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही साफ हो पाएगा कि मानव अंग किसी महिला का हैं या किसी पुरुष का है . हालांकि पुलिस सूत्रों का दावा है कि मानव अंग महिला के है . पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी.
डीसीपी प्रियंका कश्यप ने बताया कि बीती रात को क्षेत्र में गश्त करते समय पुलिस कर्मियों ने पाया कि थाना पांडव नगर क्षेत्र के 20 ब्लॉक कल्याणपुरी के सामने रामलीला मैदान में झाड़ियों के पास से दुर्गंध आ रही है . उन्होंने शक होने पर सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस स्टेशन पांडव नगर पीएस को दी .
सूचना मिलने पर एसएचओ पांडव नगर पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे, जांच की तो झाड़ी में एक बैग पड़ा था , बैग को खोला गया तो पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए बैग में कटे मानव अंगों से भरा था . बैग में मानव शरीर का निचला हिस्सा था ,
तफ्तीश के लिए क्राइम टीम व एफएसएल टीम को बुलाकर मौके का मुआयना किया गया , आसपास छानबीन की गई लेकिन ऐसा कुछ बरामद नहीं हुआ जिससे कि शव की पहचान हो सके .
डीसीपी ने बताया कि पांडव नगर थाना में हत्या और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है .
बरामद शरीर के अंगों को एलबीएस मुर्दाघर में संरक्षित कर दिया गया है. शव के अंगों की शिनाख्त के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं , आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खाना ले जा रहे हैं ताकि इस बात का पता लग सके कि बैग को रामलीला ग्राउंड की झाड़ियों के बीच किसने फेंका .