
नागरिकों की सेवा के लिए हमेशा रहेंगे उपलब्ध, अधिकारियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी – बबीता खनना
नई दिल्ली. पूर्वी दिल्ली नगर निगम के शाहदरा साउथ जोन से जुड़ी अगर आपको कोई समस्या है तो आप शाहदरा साउथ जोन की नवनिर्वाचित डिप्टी चेयरमैन बबीता खनना से उनके जोन कार्यालय में मिल सकते है .
बबीता खनना ने कहा है कि वह नागरिकों की सेवा के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगी, कार्यालय में बैठने की कोई समय सीमा नहीं रहेगी , जब भी नागरिकों को जरूरत होगी वह जोन कार्यालय में उपलब्ध रहेंगी .
बबीता खनना ने कहा कि पार्टी आलाकमान ने जो जिम्मेदारी उन्हें दी है वह उसे ईमानदारी और मेहनत से निभाएंगी, नागरिकों की सेवा ही उद्देश्य है .
नवनिर्वाचित डिप्टी चेयरमैन ने कहा कि पूर्वी दिल्ली के नागरिकों को निगम से जुड़ी सेवाएं आसानी से मिले यह उनकी पहली प्राथमिकता है .
बबिता खनना ने बताया कि शाहदरा साउथ जोन क्षेत्र साफ सुथरा और स्वच्छ हो यह उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है .
अधिकारी और कर्मचारियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ना ही क्षेत्र में अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अतिक्रमण के खिलाफ निगम अधिकारियों को कार्रवाई करनी होगी.
पार्को को और भी ज्यादा हरा भरा करने का प्रयास किया जाएगा.