
कार सवार को मास्क से मिली मुक्ति , अब नहीं कटेगा चालान
नई दिल्ली . राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के घटते मामले और ज्यादातर लोगों के टीकाकरण के बाद कार में मास्क लगाने की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है. अब कार में सफर के दौरान मास्क लगाना जरूरी नहीं होगा , अब तक कार में सिर्फ एक व्यक्ति के होने पर ही मास्क लगाने पर छूट थे , लेकिन अब जितने भी लोग में हो मास्क पहनना जरूरी जरूरी नहीं होगा .
इसके साथ ही राजधानी में मास्क न लगाने पर चालान की राशि घटा (Mask Fine Reduced In Delhi) दी गई है। नए आदेश के अनुसार, अब 2,000 रुपये नहीं बल्कि सिर्फ 500 रुपये का चालान कटेगा .
आपको बता दें कि दिल्ली सरकार की तरफ से माफ न लगाने पर जब से चालान 2000 किया गया तब से इसका विरोध किया जा रहा था, लेकिन भारी विरोध के बावजूद दिल्ली सरकार अपने फैसले पर अडिग थी लेकिन अब करोना संक्रमण डर कम होने के बाद दिल्ली सरकार ने जुर्माना घटा दिया है . ये आदेश सोमवार 28 फरवरी से लागू होगा .