
बेमौसम हुई बारिश ने केजरीवाल की नाकामियों की पोल खोल दी-आदेश गुप्ता
नई दिल्ली :- भारतीय जनता पार्टी (bjp) के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि आज बारिश के कारण जिस तरह की तस्वीर देखने को मिल रही है, वह बताती है कि केजरीवाल सरकार ने बारिश के बाद होने वाली तबाही को रोकने के लिए कोई उपाय नहीं किया है। अभी तो बेमौसम बारिश में दिल्ली का यह हाल है कि कही पेड़ गिर गए तो कही जल जमाव हो रहा है, जब बारिश का मौसम आ जाएगा और केजरीवाल का कुप्रबंधन इसी तरह रहा तो दिल्ली पूरी तरह से जल मग्न हो जाएगी और केजरीवाल सरकार अपनी विज्ञापन वाली राजनीति से बाहर नहीं निकल पाएंगे।
आदेश गुप्ता ने कहा कि पिछले कुछ सालों में हमने देखा है कि पीडब्ल्यूडी की सड़कों का अधिकतर भाग जलजमाव के कारण पूरी तरह से जर्जर हो गया है, लेकिन उसकी आज तक मरम्मत नहीं कराई गई। शायद केजरीवाल एक बार फिर से उन सड़कों को जलमग्न होने और लोगों को नाव से सड़कें पार करने का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बारिश सबसे ज्यादा दिल्लीवासियों के साथ अन्याय करती है और यह सिर्फ एकाध साल का नहीं बल्कि कई सालों से चला आ रहा है लेकिन केजरीवाल सरकार उसका कोई उचित उपाय नहीं कर पाई है। ड्यूसीब, पीडब्ल्यूडी और जलबोर्ड ने कोई काम नहीं किया। इन विभागों ने पिछले सात सालों से दिल्ली में हो रहे जलजमाव की समस्याओं से कुछ नहीं सिखा और यहीं कारण है कि इसका खामियाजा दिल्ली की जनता को भुगतना पड़ रहा है।
आदेश गुप्ता ने कहा कि पिछले सात सालों में ढकोसलेबाजी छोड़कर अगर इन विषयों पर गंभीरता से काम किया गया होता तो बारिश दिल्ली के ट्रैफिक से लेकर लोगों के जनजीवन को अस्त-व्यस्त नहीं करती। लेकिन केजरीवाल को दिल्ली की जनता से कोई हमदर्दी नहीं है बल्कि वे अब अपने चुनावी प्रचार के लिए दूसरे राज्यों में जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बेमौसम हुई बारिश ने केजरीवाल की नाकामियों की पोल खोल दी है।