
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिल्ली नगर निगम के शिक्षकों को वितरित किए ई-टैबलेट्स
नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस व आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविक सेंटर में स्थित केदारनाथ साहनी सभागार में दिल्ली नगर निगम के शिक्षकों को ई-टैबलेट वितरित किए.
इन ई-टैबलेट का वितरण सरकारी उपक्रम पेट्रोनेट एल.एन.जी. लिमिटेड के सी.एस.आर. कोष से किया गया। इस अवसर पर रमेश बिधूड़ी सांसद दक्षिणी दिल्ली बतौर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे एवं पंकज जैन पेट्रोलियम सचिव,निगम के विशेष अधिकारी अश्वनी कुमार, निगमायुक्त ज्ञानेश भारती, अक्षय कुमार सिंह सीएमडी पेट्रोनेट एल.एन.जी.,अतिरिक्त आयुक्त (शिक्षा) अलका शर्मा,निदेशक शिक्षा विकास त्रिपाठी सहित निगम के विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक भी उपस्थित रहे.
हरदीप सिंह पुरी इस अवसर पर कहा कि कोरोना महामारी के कारण पिछले दो तीन वर्ष हम सबके लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहे हैं। देश में ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए शहरी विकास मंत्रालय ने पीएम केयर के अंतर्गत लगभग 1500 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट लगाए। संयुक्त राष्ट्र द्वारा स्तत विकास के लक्ष्यों को अपनाने से बहुत पहले ही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने इस दिशा में कार्य आरंभ कर दिया था तथा अंतिम छोर के व्यक्ति का भी कैसे उत्थान किया जाए इस पर कार्य योजना बना कर कार्य आरंभ कर दिया था। जिसके परिणाम स्वरूप स्वच्छता अभियान,उज्जवला योजना, पीएम आवास योजना जैसे जन कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की जोकि अंत्योदय की संकल्पना पर ही आधारित हैं।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी का समय काफी चुनौतीपूर्ण एवं नागरिकों को जीवन एवं जीविका में से एक का चुनाव करना था। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हमने देश के हेल्थकेयर सुविधाओं में निरंतर सुधार किया एवं वैक्सीन की 193 करोड़ खुराक निशुल्क लगाई गई एवं वैक्सीन मैत्री जैसे कार्यक्रम चला कर विश्व के अन्य देशों की भी मदद की.
श्री पूरी ने कहा कि आज निगम के शिक्षकों को 750 टैबलेट्स दिए जा रहे है ये एक छोटी किंतु महत्वपूर्ण पहल है।शिक्षा मानव जीवन का आधार है तथा देश के विकास के लिए शिक्षा महत्वपूर्ण है। दिल्ली नगर निगम का शिक्षा के क्षेत्र में योगदान अमूल्य है तथा हमारा प्रयास है कि हम निगम विद्यालयों की मदद करें। हमारा प्रयास है कि सभी ओ.एम.सी. से बात करके निगम के स्कूलों को गोद लेकर उनके रखरखाव संबंधी कार्य कर सकें। उन्होंने कहा कि ये टैबलेट्स बच्चों के शिक्षण में मदद करेंगे तथा ये प्रक्रिया जारी रहेगी।
रमेश बिधूड़ी ने इस अवसर पर दिल्ली नगर निगम के विद्यालयों में लगभग 8 लाख छात्र पढ़ते हैं जोकि समाज के गरीब वर्ग से आते हैं हमारी कोशिश है कि उन्हें अधिक से अधिक सुविधा मिल पाएं। दिल्ली सरकार की राजनीति के कारण निगमों को उनके हक का पैसा नहीं मिल पा रहा है जिसके कारण वेतन,पेंशन एवं अपने कार्यों का निष्पादन करने में निगम को दिक्कत आ रही है। उन्होंने कहा कि माननीय मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी जी ने इस समस्या का हल करने की दिशा में प्रयास करने का वादा किया है। श्री बिधूड़ी ने निगम के शिक्षकों से भी अनुग्रह किया कि वो भी इन टैब्स की सहायता से छुट्टी के दिन थोड़ा वक्त निकाल कर बच्चो को पढ़ाएं ताकि कोरोना की वजह से उनकी शिक्षा में कमी रह गई है वो पूरी की जा सके।