
पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण और उड़ान के लिए शुरू हुआ #PurneaAirport ट्विटर अभियान
बिहार के पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण और उड़ान शुरू करवाने के लिए क्षेत्र के लोगों ने टि्वटर अभियान शुरू किया है .
मिथिला स्टूडेंट यूनियन पूर्णिया की तरफ से पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर सरकार का ध्यान दिलाने के लिए टि्वटर ट्रेंड करवाया जा रहा है.
मिथिला स्टूडेंट यूनियन के आह्वान पर #purni
Eaairport ट्रेंड कर रहा है . टि्वटर हैंडल पर 48000 से ज्यादा लोग #purneaairport ट्रेंड का समर्थन कर चुके है .
लोग ट्वीटर पर एयपोर्ट की जरूरत को लेकर अपनी राय भी लगातर दे रहें है .
ट्वीटर पर इस बात का भी दावा किया जा रहा है कि एयरपोर्ट पर उड़ान शुरू करने के लिए तत्कालीन सांसद उदय सिंह ने तत्कालीन
ने तत्कालीन नागरिक उड्डयन मंत्री अजीत सिंह को पटना-पूर्णिया-कोलकाता के बीच दैनिक एटीआर सेवा शुरू करने के लिए लिखा था।
जिसके बाद
2015 में, पीएम मोदी ने #PurneaAirport के निर्माण सहित हवाई अड्डे के क्षेत्र के लिए 2700 करोड़ रुपये की घोषणा की थी।
लेकिन इसके बाद भी पूर्णिया एयरपोर्ट व्हो डिवेलप करने के लिए कुछ खास कार्य नहीं हो सका .