
Surekha Sikri Death: टीवी की दिग्गज अदाकारा सुरेखा सिकरी का निधन
Surekha Sikri Death: टीवी की दिग्गज अदाकारा सुरेखा सिकरी का 75 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया है.
उनके मैनेजर की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि शुक्रवार सुबह हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया ,
आपको बता दें कि अभिनेत्री लम्बे समय से बीमार थीं. 2018 में वो लकवे का शिकार हुईं थीं और 2020 को उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ था.
बालिका वधू में सुरेखा सिकरी लोगों ने काफी पसंद किया और वह इससे घर-घर तक मशहूर हो गई
सुरेखा सिकरी के निधन पर बॉलीवुड से लेकर राजनीति से जुड़े लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
सुरेखा सिकरी के निधन पर फिल्म अभिनेता मनोज वाजपेई ने ट्वीट करते हुए लिखा कि
बहुत दुखद खबर!!! सबसे बड़ी प्रतिभाओं में से एक सुरेखा सीकरी जी का निधन थिएटर और सिनेमा में कई बेहतरीन प्रदर्शनों को पीछे छोड़ते हुए हुआ !! वह मंच पर देखने के लिए एक इलाज था। थिएटर में उनके अभिनय की कुछ यादों को नहीं भूल सकता। महान शिल्प और एक सुंदर व्यक्ति
सुरेखा सिकरी के निधन पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए लिखा
कुछ अभिनेता सुरेखा सीकरी जी की तरह बहुमुखी और निपुण हैं। वह एक संस्था थी। युवा अभिनेताओं को उनका काम देखना चाहिए।