
आंधी में सांसद की गाड़ी सहित दर्जनों गाड़ियां पर गिरा पेड़ , जगह जगह जाम
नई दिल्ली : राजधानी में बारिश से पहले आए आंधी-तूफान में कई इलाकों में पेड़ गिर गए, जिससे जगह-जगह ट्रैफिक जाम हो गया। इसके कारण एक सांसद की कार समेत कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचा। दिल्ली नगर निगम के अनुसार आंधी की वजह से अलग-अलग इलाकों में 48 से अधिक जगहों पर पेड़ गिरने की सूचना मिली है। भागीरथी विहार और दिलशाद गार्डन में बिल्डिंग गिरने की भी सूचना मिली। इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
निगम के अनुसार आंधी में गिरे पेड़ की चपेट में सांसद की गाड़ी भी आई, वहीं कई सांसद के बंगले व कोठी में गिरे पेड़ की वजह से काफी क्षति हुई है
सोमवार को चली आंधी के बाद पश्चिमी दिल्ली से सांसद प्रवेश साहिब सिंह की कार पूरी तरह से टूट गई। इसके अलावा कई अन्य सांसदों की कोठी में गिरे पेड़ के कारण काफी नुकसान हुआ। सांसद मेनका गांधी के घर में गिरे पेड़ के बाद वह खुद सड़क पर आई और टूटे पेड़ की लकड़ी हटाते हुए दिखाई दीं। फिरोशाह रोड पर बिहार से सांसद की कोठी में भी पेड़ गिरने से नुकसान हुआ। सुप्रीम कोर्ट के पास रेडलाइट पर खड़ी एक कार पर पेड़ गिर पड़ा। पेड़ के साथ बिजली और केबल के तार भी गिर गए, जिससे यातायात पूरी तरह अवरुद्ध हो गया.
तिलक मार्ग पर सुप्रीम कोर्ट चौराहे पर इंडिया गेट तक दोनों ओर कई जगह पेड़ गिर गए। यातायात पुलिस ने इस पूरे रोड को बेरिकेड लगाकर ट्रैफिक के लिए बंद कर दिया। यातायात परिवर्तन होने के कारण वाहन चालकों को लंबा चक्कर काटना पड़ा। भगवानदास रोड, तिलक मार्ग, बाराखंभा रोड, अतुल ग्रोव रोड व अतुल ग्रोव लेन पर पेड़ गिर गए, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। एनएससीआई क्लब के सामने पेट्रोल पंप के समीप ट्रैफिक पुलिस ने यातायात को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन वाहन चालकों ने एक न सुनी। इसकी वजह से वहां वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। कई जगह देखा गया कि भारी ट्रैफिक के दबाव के कारण वे भी असहाय नजर आए
तेज आंधी की वजह से राजपथ पर लगा ट्रैफिक बूथ गिर गया। यह बूथ नार्थ और साउथ ब्लॉक से इंडिया गेट की तरफ जाने के रास्ते में लगा हुआ है। साउथ एक्स मेन मार्केट में आंधी के की वजह से गिरे दिल्ली नगर निगम के पोल की चपेट में आने से कई गाड़ियां पूरी तरह से टूट गई हैं और कोटला मुबारकपुर में भी कई वाहनों को नुकसान हुआ है। इसके अलावा राजधानी के कई इलाकों में पेड़ गिरने की वजह से जगह-जगह यातायात प्रभावित हुआ। इसके कारण लोग घंटों जाम में फंसे रहे।