
भाजपा में मची है कुर्सी की खींचतान , इसलिए बढ़ाई जा रही नामांकन की तारीख़ : नेता प्रतिपक्ष
पूर्वी दिल्ली नगर निगम की क्षेत्रीय समितियों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष और स्थायी समिति के सदस्यों के नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि को बार बार बढ़ाने जाने पर पूर्वी दिल्ली नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष मनोज त्यागी ने सत्ता पक्ष पर निशाना साधा है
मनोज त्यागी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों में कुर्सी का लालच भरा हुआ है , कुर्सी की खींचतान मची हुई जिसकी वजह से बार बार तिथि बढ़ाई जा रही है , मनोज त्यागी ने कहा कि बीजेपी के पार्षद लगातार पार्टी छोड़ रहें है , बीजेपी को डर है कि समितियों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के नामों की घोषणा के बाद नाराज लोग पार्टी ना छोड़ दें
आपको बता दें कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम की क्षेत्रीय समितियों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष और स्थायी समिति के सदस्यों के नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि को तीन बार बढ़ाया जा चुका है , फिलहाल अंतिम तिथि 1 जुलाई है ,लेकिन अबतक भाजपा पूर्वी दिल्ली नगर निगम की क्षेत्रीय समितियों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष और स्थायी समिति के सदस्यों के नामों को घोषणा नहीं कर पाई है