
शादी शुदा युवक पर शादी का दबाव बना रही युवती का युवक ने रेत दिया गला
नई दिल्ली .शादी शुदा युवक पर शादी का दबाव बना रही युवती का युवक ने बीच सड़क पर चाकू से गला रेत दिया , गंभीर हालत में युवती को अस्पताल में दाखिल कराया गया है . उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में हुई इस वारदात के बाद से आरोपी युवक फरार है . पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि युवती और युवक भजनपुरा थाना क्षेत्र में एक ही गली में रहने वाले हैं . दोनों के बीच काफी लंबे समय से प्रेम संबंध था. दोनों आपस में शादी करना चाहते थे. लेकिन यह रिश्ता युवक के परिजनों को मंजूर नहीं था . उन्हें जैसे ही इस प्रेम संबंध की जानकारी हुई , उन्होंने युवक की शादी किसी और युवती से करा दी.
युवक भी शादी के बाद अपनी प्रेमिका से अलग हो गया और अपनी पत्नी के साथ सुखी जीवन गुजारने लगा .
लेकिन युवक के प्रेम में पागल युवती को युवक का उसे छोड़कर किसी और से शादी करना नागवार गुजरा , वह लगातार युवक पर पत्नी को तलाक देकर उससे शादी करने का दबाव बनाने लगी .
कहा जा रहा है कि इस बात को लेकर युवक युवती में कहासुनी होने लगी . युवती के इसी दवाब से परेशान होकर युवक ने रविवार तकरीबन 12:00 बजे भजनपुरा थाना के पास दुकान जा रही युवती का गला चाकू से रेत दिया .
आसपास मौजूद लोगों ने खून से लतपथ युवती को शास्त्री पार्क इलाके स्थित जग प्रवेश अस्पताल में दाखिल कराया गया .जहां उसकी हालत को देखते हुए जीटीबी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है . जहां युवती की हालत स्थिर बताई जा रही है .
वारदात के बाद से ही आरोपी युवक मौके से फरार है. पीड़िता के बयान के आधार पर भजनपुरा थाना पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है .