
रेल रोको आंदोलन : कटिहार स्टेशन जा रहें जाप महासचिव नैयर खान को सुरक्षाबलों ने रोका
कटिहार . बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, किसानों के लिए एमएसपी, बेरोजगारी एवं वार्ड सचिवों की जायज मांग को लेकर जन अधिकार पार्टी के के अध्यक्ष पप्पू यादव के आह्वान पर सोमवार को जन अधिकार पार्टी ( जाप ) के कार्यकर्ताओं ने रेल रोको आंदोलन किया .
कटिहार में जन अधिकार पार्टी द्वारा रेल रोको आंदोलन का नेतृत्व करते हुए जन अधिकार पार्टी के बिहार प्रदेश महासचिव नैयर मसूद खान कार्यकर्ताओं के साथ कटिहार रेलवे स्टेशन पहुंचे.
आंदोलन को रोकने के लिए स्टेशन परिसर में भारी तादाद में सुरक्षा बल की तैनाती कर दी गई थी, स्टेशन जाने वाले सभी रास्ते पर बैरिकेडिंग कर दी गई थी.
नैयर मसूद खान अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ जैसे ही रेलवे स्टेशन पहुंचे सुरक्षाबलो ने उन्हें रोक लिया . इस दौरान नजर मसूद खान अपने समर्थकों के साथ स्टेशन परिसर में जाने का प्रयास किया, लेकिन सुरक्षा बलों ने उन्हें जाने नहीं दिया .
जिसके बाद वहीं पर नैयर मसूद खान ने अपने समर्थकों के साथ जमकर नारेबाजी की.
नैयर मसूद खान ने बताया आंदोलन को कुचलने के लिए सरकार के इशारे पर स्टेशन के बाहर रेलवे सुरक्षा के अधिकारी सुरक्षा बल के साथ मौजूद थे और उन्होंने बेरिकेडिंग कर उनके कार्यकर्ताओं को बाहर रोक दिया गया।
खान ने कहा कि सरकार अपनी विफलता को छिपाने के लिए प्रदर्शन करने से रोक रही है . आंदोलन को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है . सरकार अपने मकसद में कामयाब नहीं होगी.
खान ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, किसानों के लिए एमएसपी, बेरोजगारी एवं वार्ड सचिवों की जायज मांग को लेकर जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव के आह्वान पर आंदोलन किया जा रहा है , जब तक बिहार के लोगों को उनका हक , किसानों की मांग , बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिलेगा , तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा पप्पू यादव का प्रत्येक सिपाही उनके साथ खड़ा है सरकार उनके इरादे को कुचल नहीं सकती .