
आईपेक्स भवन की सड़क लोकतंत्र सेनानी हेमंत कुमार विश्नोई के नाम से जानी जाएगी
नई दिल्ली . आईपी एक्सटेंशन ( Ip extension ) इलाके के आईपेक्स भवन (ipex bhawan) की सड़क को लोकतंत्र सेनानी स्वर्गीय हेमंत कुमार विश्नोई के नाम से जानी जाएगी .
आईपी एक्सटेंशन वार्ड की निगम पार्षद अपर्णा गोयल के प्रयास से इस सड़क के नामकरण की मंजूरी पूर्वी दिल्ली नगर निगम ( EDMC ) ने देती है. अपर्णा गोयल ने बताया कि मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में आईपेक्स भवन , प्लोटो स्कूल की सड़क का नामकरण किया जाएगा .
सड़क का नामकरण पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री व वरिष्ठ बीजेपी नेता डॉ. हर्षवर्धन के हाथों किया जाएगा . मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर और पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही विशिष्ट अतिथि के तौर पर विधायक ओम प्रकाश शर्मा पूर्वी दिल्ली नगर निगम की स्थाई समिति के अध्यक्ष वीर सिंह पवार नेता सदन सतपाल सिंह, शाहदरा साउथ जोन की चेयर पर्सन हिमांशी पांडेय , बीजेपी शाहदरा जिला अध्यक्ष रामकिशोर शर्मा मौजूद रहेंगे . इसके साथ ही क्षेत्र के तमाम समाजसेवी आरडब्ल्यूए (RWA) पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.
अपर्णा गोयल ने बताया कि क्षेत्र के लोगों की मांग थी कि क्षेत्र के एक सड़क का नामकरण वरिष्ठ पत्रकार लोकतंत्र सेनानी एवं सामाजिक कार्यकर्ता रहे स्वर्गीय हेमंत कुमार विश्नोई के नाम से किया जाए क्षेत्र की मांगों को उन्होंने पूर्वी दिल्ली नगर निगम के समक्ष रक्षा जिसके बाद पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने आईपेक्स भवन की सड़क का नामकरण स्वर्गीय हेमंत कुमार बिश्नोई के नाम से करने की मंजूरी दी .
निगम पार्षद अपर्णा गोयल ( Aparna Goyal ) के इस प्रयास की वार्ड के लोगों ने सराहना की है . उनका कहना है कि अपर्णा गोयल ने सड़क का नामकरण स्वर्गीय हेमंत कुमार विश्नोई के नाम से करवा कर उनकी वर्षों पुरानी मांग पूरी की है . लोगों ने कहा कि स्वर्गीय हेमंत कुमार विश्नोई ने कई सामाजिक कार्य किए उनके नाम से सड़क का नामकरण सराहनीय है . इससे आने वाली पीढ़ी प्रेरणा लेगी और सामाजिक कार्य करने के लिए प्रेरित होगी .
आपको बता दें कि स्वर्गीय हेमंत विश्नोई ( Hemant visnoi ) का 67 वर्ष की आयु में निधन हो गया . उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं. विश्नोई छात्र जीवन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) में सक्रिय रहे . वर्ष 1974 में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली जब दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष चुने गए, विश्नोई उनके साथ महासचिव निर्वाचित हुए थे.
नवभारत टाइम्स से लंबे समय तक जुड़े रहने के बाद विश्नोई हिंदी संवाद समिति हिन्दुस्थान समाचार से जुड़े और बतौर संपादक कार्य किया.
नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (इंडिया) और दिल्ली पत्रकार संघ (डीजेए) के वरिष्ठ नेता विश्नोई आपातकाल के दौरान 19 माह तक जेल में भी रहे।