
टीकाकरण केंद्र का जायजा लेने पहुंची चेयरपर्सन ने खुद लगवाया कोरोना का वैक्सीन
पूर्वी दिल्ली नगर निगम के शाहदरा साउथ जोन की नवनिर्वाचित चेयरपर्सन हिमांशु पांडे ने झिलमिल डिस्पेंसरी में चल रहे कोविड-19 नेशन कैंप का जायजा लिया. इस दौरान हिमांशी पाण्डेय ने खुद वैक्सीन लगवा कर लोगों को टीका लगवाने की अपील की.
इस मौके पर हिमांशी पाण्डेय ने झिलमिल डिस्पेंसरी को एक व्हीलचेयर भी भेंट की, ताकि डिस्पेंसरी में आने वाले जरूरतमंद इसका इस्तेमाल कर सकें .

इस अवसर पर पूर्वी दिल्ली नगर निगम के स्वास्थ्य समिति की अध्यक्ष कंचन महेश्वरी, पूर्व डिप्टी मेयर व स्थानीय निगम पार्षद संजय गोयल, शाहदरा जिला बीजेपी उपाध्यक्ष सनरिका शर्मा , विवेक मंडल बीजेपी अध्यक्ष अभिषेक मित्तल और झिलमिल वार्ड बीजेपी अध्यक्ष रमेश सेठी के अलावा डॉ अजय लिखी, डिस्पेंसरी इंचार्ज अनुराधा और कई बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे.
हिमांशी पाण्डेय ने निगम के वैक्सीनेशन अभियान की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में लोगों को कोरोना का टीका मुफ्त लगाया जा रहा है . इस अभियान में पूर्वी दिल्ली नगर निगम भी जुड़ा हुआ है. पूर्वी दिल्ली के अलग-अलग सेंटर पर रोजाना हजारों लोगों को मुफ्त वैक्सीन लगाया जा रहा है .पूर्वी दिल्ली नगर निगम की तरफ से वैक्सीनेशन सेंटर पर सभी जरूरी सेवाएं उपलब्ध कराई गई है.
टीका लगवाने के बाद चेयरपर्सन ने कहा कि कोरोना का टीका सुरक्षित है, सभी को इसे लगाना चाहिए , टीका से कोरोना से बचाव हो सकता है .
इस मौके पर कंचन महेश्वरी ने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम के डॉक्टरों की टीम कोरोना महामारी में बेहतरीन काम कर रही है, लोगों के स्वास्थ्य सेवा के साथ अब वैक्सीनेशन अभियान में भी पूर्वी दिल्ली नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीम जुटी हुई है.
संजय गोयल ने झिलमिल डिस्पेंसरी के स्टाफ की सराहना करते हुए कहा कि डिस्पेंसरी के स्टाफ बेहतरीन काम कर रहे हैं किसी भी तरीके की अब तक उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है