
आईपी एक्सटेंशन में पार्षद अपर्णा गोयल के कार्यालय में हाउस टैक्स कैम्प का सफलतापूर्वक आयोजन
नई दिल्ली . पूर्वी दिल्ली नगर निगम के आईपी एक्सटेंशन में भाजपा पार्षद अपर्णा गोयल के कार्यालय में हाउस टैक्स जमा करने के लिये 19 और 20 जुलाई को कैम्प का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
जिसमें पहले दिन करीब 50 से 60 नागरिकों ने और दूसरे दिन करीब 100 लोगों ने कैम्प में अपना हाउस टैक्स जमा कराया।
कैम्प में कोरोना को देखते हुए बकायदा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। साथ ही हैंड सैनिटाइजर की भी व्यवस्था की गई थी।
लोगों की भीड़ को देखते हुए पार्षद अपर्णा गोयल ने लोगों के upic नंबर के लिये स्वयं ऑनलाइन अप्लाई किया।
नागरिकों की भीड़ और जरूरत को देखते हुए यह कैम्प आगामी कुछ दिनों तक जारी रहेगा।सनद रहे कि हाउस टैक्स जमा करने की अंतिम तारीख 31 अगस्त निर्धारित की गई है।