
लेह-लद्दाख में धूमधाम से शुरू हुई विशेष सिंधु दर्शन यात्रा
सिंधु दर्शन यात्रा समिति द्वारा आयोजित 26 वीं सिंधु यात्रा का शुभारंभ बहुत ही धूमधाम से लेह- लद्दाख में गुरुवार को किया गया.
चार दिवसीय इस कार्यक्रम में लेह लद्दाख और देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए लगभग ढाई हजार लोगों ने पहले दिन हुए स्वागत समारोह में भाग लिया .
इस अवसर पर सिंधु दर्शन यात्रा समिति के संरक्षक इंद्रेश कुमार जी ने देश प्रेम और धार्मिक एकता तथा अखंडता से ओत प्रोत संबोधन दिया. इस यात्रा के दूसरे दिन 24 जून को लेह के सिंधु नदी घाट पर अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में पूरे लेह क्षेत्र को हरा भरा बनाने के संकल्प को लेकर एक डाक टिकट भी लेह के उपराज्यपाल राधाकृष्ण माथुर और सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल, जगतगुरू शंकराचार्य वासुदेव सरस्वती जी,महामंडलेश्वर यतिंद्रानंद जी, सादानी दरबार के संत युधिष्ठर लाल जी तथा इंद्रेश कुमार जी ने जारी किया.
यही नहीं, देश की आज़ादी के 75वें अमृत महोत्सव को देश के विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों द्वारा मनाया गया जिसमें इस यात्रा में शामिल सभी यात्रियों ने तिरंगा लहराकर देश भक्ति का प्रदर्शन किया! इस यात्रा का विशेष उद्वेश्य एक भारत, श्रेष्ठ भारत, हरित भारत और विजयी भारत रहा. इस यात्रा में युवाओं ने भी बड़ी संख्या में भाग लेकर देश की सीमाओं की रक्षा का संकल्प लिया.