
पटपड़गंज वार्ड में मच्छर जनित बीमारियों से रोकथाम के लिए विशेष अभियान , पूर्व मेयर बिपिन बिहारी सिंह करते नजर आए फॉगिंग
नई दिल्ली .पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मलेरिया विभाग की टीम ने पटपड़गंज वार्ड में मच्छर से बचाव के लिए फागिंग किया.
पूर्व मेयर व स्थानीय निगम पार्षद बिपिन बिहारी सिंह की देखरेख में निगम कर्मचारियों ने निर्माण विहार अपार्टमेन्ट, मानस अपार्टमेन्ट, कला विहार सोसायटी व परवाना अपार्टमेन्ट मयूर विहार फेज-1 में मच्छर से बचाव के लिए सोसायटी के प्रमुख लोगों के साथ फाॅगिंग कराई . ताकि बरसात में मच्छर से होने वाली बीमारियों से लोग सुरक्षित रहें .
इस दौरान बिपिन बिहारी सिंह खुद भी फॉगिंग करते हुए नजर आए .
बिपिन बिहारी सिंह ने कहा कि नगर निगम अपनी सीमित संसाधनों से जनता की सेवा में सदैव समर्पित है, लेकिन दिल्ली सरकार की लापरवाही और बडे नालों की सफाई नहीं कराने से बरसात में कई स्थानों पर जल भराव हुआ और ग्राउन्ड फलोर पर कई लोगों के मकान में पानी घुसा जिससे उनका जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया और जल भराव के कारण अब मच्छर पनपने का खतरा बढ गया है .
इसलिए नगर निगम लगातार क्षेत्र में फाॅगिंग व एन्टी लर्वा का छिडकाव के साथ ही डी.बी.सी. कर्मचारी कूलर पानी ढंकियों को तेजी से चेक कर रहे हैं ताकि मच्छर से होने वाली बीमारी चिकन गुनिया, डेंगू मलेरिया से लोग सुरक्षित रहें .
बिपिन बिहारी सिंह ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि आस -पास कहीं पानी जमा होता है तो अपने स्थानीय निगम पार्षद को सूचित करें ताकि मच्छर न पनपने पाये और मच्छर से होने वाली बीमारी से सब सुरक्षित रहें .
आपको बता दें कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम की तरफ से क्षेत्र में मच्छर जनित बीमारी डेंगू , चिकनगुनिया और मलेरिया से रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया गया है. इस अभियान के तहत प्रत्येक वार्ड में निगम कर्मचारी फॉगिंग में जुटे हैं. इसके अलावा एंटी लारवा दवा का भी छिड़काव किया जा रहा है, साथ ही लोगों के कूलर को चेक किया जा रहा है कूलर में मच्छर का लार्वा पाए जाने पर चालान भी किया जा रहा है .