
खजूरी खास सोहेल हत्याकांड : दोस्त ने सरेंडर कर किया हत्याकांड का खुलासा
नई दिल्ली . उत्तर पूर्वी दिल्ली ( Delhi ) के खजूरी खास (khajuri khas ) इलाके में 19 साल के सोहेल ही हत्या (murder ) उसके ही दोस्त ने की थी . इस सनसनीखेज हत्याकांड (sohail murder ) का खुलासा सोहेल के दोस्त बिस्मिल ने खजूरी खास थाने में सरेंडर कर किया है .
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार रात तकरीबन 10:40 मिनट पर बीट ऑफिसर राजकुमार को खजूरी खास थाना अंतर्गत श्री राम कॉलोनी के डी ब्लॉक स्थित गली नंबर 21 में खून से लथपथ लड़के के।गली में पड़े की सूचना मिली , हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार तुरंत मौके पर पहुचा साथ ही मामले की जानकारी खजूरी खास पुलिस स्टेशन में दी .
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने खून से लथपथ लड़के को शास्त्री पार्क के जग प्रवेश अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया .
मृतक की पहचान सोहेल के तौर पर हुई . सोहेल मूल रूप से यूपी के बुलंदियों का रहने वाला था , वह श्री राम कॉलोनी में मौसी के साथ रहता था और इलाके के ही एक गारमेंट्स फैक्ट्री में मजदूरी का काम किया करता था.
खजूरी खास थाना पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कि . जांच के दौरान मौके पर लगा सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया तो पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज में दो लड़के पिस्टल कॉक करते मिले। एक ने फायरिंग की, जो सोहेल को गोली लग गई. आगे जांच में पता चला कि दोनों लड़के सोहेल के ही दोस्त थे। पुलिस ने छापेमारी शुरू की तो बिस्मिल नाम का लड़का शनिवार को खजूरी खास थाने पहुंच गया.
पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि उसके जीजा कामिल का शुक्रवार रात गली में यूनुस और तहसीम से झगड़ा हो गया। कामिल ने कॉल कर बुलाया तो वो गारमेंट्स फैक्ट्री में एक साथ काम करने वाले पक्के दोस्त सोहेल और आकिब को लेकर पहुंच गया. झगड़ा बढ़ा तो गोली चला दी, जो सोहेल को लगी. सभी फरार हो गए .
बहरहाल पुलिस आकिब और कामिल को ढूंढ रही है, ताकि बिस्मिल के बयान की तस्दीक की जा सके.
जांच में ये भी सामने आया है कि गोली लगने के बाद सोहेल गली में ही पड़ा रहा , आसपास के लोगों ने ना तो उसकी मदद की और ना ही पुलिस को सूचना दी .घटना के करीब 1 घंटे बाद किसी ने बीट कांस्टेबल को मामले की जानकारी थी तब जाकर पुलिस मौके पर पहुची .