
श्याम सुंदर पूर्वी दिल्ली के महापौर एवं किरण उप-महापौर के पद पर निर्विरोध निवार्चित
नई दिल्ली .पूर्वी दिल्ली नगर निगम के उद्योग सदन स्थित मुख्यालय में आयोजित विशेष बैठक में रघुबरपुरा वार्ड के पार्षद श्याम सुंदर अग्रवाल महापौर के पद पर एवं मयूर विहार वार्ड की निगम पार्षद किरण वैध उप-महापौर के पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए।
बैठक की शुरुआत होते ही पीठासीन अधिकारी आप पार्षद गीता रावत ने श्याम ने श्याम सुंदर अग्रवाल के निर्विरोध होने की घोषणा की इसके बाद नवनिर्वाचित मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने किरण वैध के निर्वाचन निर्वाचित होने की घोषणा की
इसके साथ ही दिलशाद गार्डन वार्ड की निगम पार्षद बीर सिंह पंवार , किशन कुंज वार्ड की निगम पार्षद हिमांशी पांडेय एवं न्यू सीमापुरी वार्ड की पार्षद मोहिनी स्थायी समिति के सदस्यों के रूप में निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा की
मेयर ऑफिस में दाखिल होने से पहले श्याम सुंदर अग्रवाल ने कार्यालय की गेट पर मत्था टेका
इस अवसर पर नवनिर्वाचित मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह पूरी निष्ठा से महापौर के पद से जुड़े दायित्वों का निर्वहन करेंगे। अग्रवाल ने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम को अर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना एवं शिक्षा, बेहतर जनस्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराना उनकी प्राथमिकता होगी।
महापौर ने कहा कि पूर्वी निगम का प्राथमिक दायित्व क्षेत्र को साफ-स्वच्छ रखना है। इस दिशा में कार्य करते हुए निगम को साफ-स्वच्छ रखने के लिए और बेहतर कार्य किए जायेंगे। उन्होंने कहा कि निगम द्वारा प्रदत नागरिक सुविधाएं निगम क्षेत्र के सभी नागरिकों को सरलता से उपलब्ध हो सकें, इसके लिए वे निष्ठा से कार्य करेंगे।
वहीं इस मौके पर उप-महापौर, किरण वैध ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि वे पूरी कर्तव्यनिष्ठा से निगम के हित में सभी के साथ मिलकर उन्नति की दिशा में कार्य करेंगी।