
दिल्ली सरकार के वेटनरी अस्पताल में गंदगी देख भड़के मेयर,डिप्टी डायरेक्टर का कटवाया चालान
नई दिल्ली .पूर्वी दिल्ली के महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल ने बुधवार को दल्लूपुरा क्षेत्र का दौरा किया . इस मौके पर उनके साथ स्थानीय पार्षद राजीव कुमार और वरिष्ठ निगम अधिकारी भी मौजूद थे .
पूर्वी दिल्ली नगर निगम के महापौर ने दल्लूपुरा क्षेत्र में स्थित पशुचिकित्सालय का दौरा किया. यह पशु चिकित्सालय दिल्ली सरकार के क्षेत्राधिकार में आता है . महापौर ने बताया कि पशु चिकित्सालय की बदतर हालात थी. चिकित्सालय के बाहर गंदगी पटी पड़ी थी. आस पास कीचड़ पसरा था और खुले में बायोमेडिकल वेस्ट डंप किया हुआ था जिससे बीमारी फैलने का खतरा हो सकता है.
महापौर ने बताया कि जब इस बारे में वहाँ डॉक्टर से बात करने पहुंचे तो सुबह 10:30 बजे तक कोई अधिकारी, कर्मचारी और डॉक्टर उपस्थित नहीं था। इससे रुष्ट होकर महापौर के निर्देश पर उपरोक्त पशु चिकित्सालय को चालान जारी किया गया।
इसके अलावा महापौर अग्रवाल ने घड़ोली डेरी फार्म का निरीक्षण किया। स्थानीय पार्षद, राजीव कुमार ने महापौर का ध्यान वहाँ स्थित पी डब्लू डी के नालों की ओर दिलाया जो कि गंदगी से भरे थे। महापौर ने स्थानीय अधिकारियों को पी डब्ल्यू डी को इस संबंध में पत्र लिखने और जल्द से जल्द समस्या का निपटारा करने के निर्देश दिए .
मेयर ने किया घोंडली वार्ड का दौरा
इसके अलावा महापौर, श्याम सुंदर अग्रवाल ने घोंडली वार्ड का दौरा किया। इस मौके पर उनके साथ स्थानीय पार्षद दीपक मल्होत्रा और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
इस मौके पर स्थानीय पार्षद दीपक मल्होत्रा ने महापौर का ध्यान क्षेत्र में स्थित चिल्ड्रन पार्क की ओर दिलाया जिसपे कुछ लोगों ने अवैध कब्जा किया हुआ था। संबंधित अधिकारियों ने महापौर को बताया कि यह मामला कोर्ट में लंबित है।
महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वस्तु स्थिति के बारे में जानकारी लें और कोर्ट ने यदि इस संबंध में स्टे नहीं मिला है तो अवैध कब्जा हटाने के लिए करवाई की जाए। इसके अलावा महापौर ने पार्कों और निगम स्कूलों का दौरा किया। इसके अतिरिक्त महापौर ने शिवपुरी क्षेत्र में मेन रोड पर स्थित कूड़ाघर हटाने के निर्देश दिए जिससे वाहनों को सुगम आवाजाही हो सके। इसके अलावा अतिक्रमण हटाने और गोल्डन पार्क के सामने चल रही अवैध फैक्ट्री को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।