
कोरोना महामारी में आर्थिक रूप से कमजोर कलाकारों की संस्कार भारती जनपद इन्द्रप्रस्थ ने की मदद
कोरोना की इस महामारी में आर्थिक रूप से कमजोर कलाकारों की मदद के लिए संस्कार भारती जनपद इन्द्रप्रस्थ मदद का हाथ बढ़ाया है .
संस्कार भारती ने अलग अलग सामाजिक संस्था के साथ मिलकर आईपी एक्सटेंशन के आईपैक्स भवन में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न कलाओ के
कलाकारो को आर्थिक सहायता एवम् राषन वितरित किया प्रत्येक कलाकार को रू. 5000/- का सहयोग किया.
100 कलाकारों की गई आर्थिक मदद
विभिन्न विधाओं से सम्बधि कलाकारों को अंगवस्त्र से सम्मानित कर सम्मान राषि भेंट की गई.
कलाकारो में गायक, कोरम गायक, ठोलक, हरमोनियम, तबला, नृत्यक, ठोल, मेकअप, कलाकार, की बोर्ड, रंगोली,
चित्रकार, षहनाई वादक,ताषा बजाने वाले, सहित सभी विधाओं के कलाकार थे।
कार्यक्रम चैयरमैन सुरेश बिन्दल ने सभी का स्वागत करते हुऐ कहां कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन के
चलते धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक व अन्य सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं हो रहे हैं। इन कार्यक्रमों से जुडें
अनेक कलाकारों को जीवन प्रतिदिन सेवा प्राप्त धनराशि से होता था
कई सामाजिक संस्था ने की आर्थिक सहयोग
कीर्तन में ढोलक, तबला, मजीरे, कोरस
गीत वाले, इलैक्ट्रिशियन, ब्याह, शादी में , ताशा-नपीरी, शहनाई, ढोल बजाने वाले सभी कठिनाई में हैं। आई. पी.
एक्सटेंशन के कुछ कला पोषक साथियों ने यह तय किया है कि हमें इस कोरोना काल में जितना संभव हो उनके
लिए आर्थिक सहायता करनी चाहिए इसलिए संस्कार भारती, जिला इन्द्रप्रस्थ, श्रीरामलीला कमेटी इन्द्रप्रस्थ, लाला
लक्ष्मणदास गुप्ता चेरीटेबल ट्रस्ट, मै. सिद्धबली सरिया निर्माता, शांतिदेवी मित्तल फाउंडेशन, श्री ष्याम पुश्प बगिया,
मायो इन्टरनेषल स्कूल व अन्य समाज सेवीयो ने आर्थिक सहायता की।
इस अवसर पर आर.एस.एस. के दयानन्द, प्रान्तीय अध्यक्ष राजेष चेतन जी ने कार्यक्रम को श्रेश्ठतम
कार्यक्रम घोशित किया उन्होंने सेवाभावी टीम को बधाई दी।
विधायक ओम प्रकाष षर्मा ने कहां कि आईपैक्स भवन में
बिन्दल , प्रमोद अग्रवाल नित्य सेवा के कार्य करवाते रहते है। इसी स्थान पर पहले पुजारीयों को धनराषि व राषन बांटा
गया था आज हम कलाकारों को धनराषि व राषन बांट रहे है। यह अपने आप में यूनिक कार्यक्रम है।
इस अवसर पर श प्रमोद अग्रवाल( प्रधान) मदन खत्री (महामंत्री) महासंघ, दलीप बिन्दल (प्रधान)
रामलीला कमेटी, एस.पी. जालान, आषा गम्भीर, रचना गर्ग, नितिन मित्तल, योगेन्द्र बंसल,
हमेन्त गुप्ता, देष बन्धु गुप्ता, रोटरी गिरधारी लाल, लायन एस. जयरमण, अतुल अग्रवाल, अतुल गर्ग,
सुरेष मित्तल हेम चन्द जैन, सुरेष नाथानी, ने तन-मन-धन से सहयोग दिया।
सर्वप्रथम प्रदीप पुश्प ने संगीत के साथ गनेष वंदना की। रामलीला के कलाकारो ने रामस्तुती प्रस्तुत की
याज्ञानिक परफोरिग आर्ट ने नृत्य के साथ योगा प्रस्तुती की।
हनुमान जी महारज के स्वरूप ने भजनो पर नृत्य प्रस्तुत किया कलाकार मुकेष हनुमान की प्रस्तुती पर अनेक
उपस्थित कला पोशक ने धन वर्शा की।
धन्यवाद सस्ंकार भारती जनपद इन्द्रप्रस्थ के अध्यक्ष अतुल अग्रवाल ने किया ।
सम्मान प्राप्त करने वाले कलाकारों में धर्म-जाति, लिंग को भेद नहीं किया। यह दिल्ली में अपनी तरह का प्रथम
प्रयास था।