
सागरपुर : ज्योति हत्याकांड का खुलासा ,दो बदमाश गिरफ्तार
दिल्ली के सागरपुर इलाके में हुई ज्योति की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है . पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी सहित तो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है .दोनों बदमाश एक पेशेवर अपराधी है .
साउथ वेस्ट जिला के एडिशनल डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान चेतन पांडे और नितिन के तौर पर हुई है . नितिन को पुलिस ले पहले ही गिरफ्तार कर लिया था . अब इस पूरे मामले में मुख्य आरोपी चेतन को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
पूछताछ में खुलासा हुआ है कि चेतन का ज्योति के साथ पैसे का लेकर लेन था . ज्योति ने चेतन से पैसे लिए थे लेकिन वह वापस नहीं कर रही थी. 5 मई की रात चेतन अपने साथी नितिन के साथ ज्योति के घर उससे पैसे मांगने गया था, लेकिन वहां ज्योति ने पैसे देने से इनकार कर दिया गुस्साए चेतन पांडे ने ज्योति की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया
फरार आरोपी को पकड़ने के लिए एसीपी ने स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर राकेश के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमें एसआई अनुज, हेड कांस्टेबल विकास, कांस्टेबल राहुल, रविंदर और नवीन को शामिल किया गया. इस टीम ने चेतन को गिरफ्तार कर लिया.
चेतन पांड घोषित अपराधी है उसके ऊपर 100 से ज्यादा मुकदमे है। नितिन के खिलाफ भी 57 मामला दर्ज है