
दिल्ली में लोगों को राहत, मास्क नहीं लगाने पर नहीं होगा जुर्माना
राजधानी दिल्ली में अब मास्क ( mask ) नही लगाने पर जुर्माना नही लगेगा . गुरुवार को गुरुवार को हुई दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए ddma ) ने बैठक में यह एलान किया कि अब राजधानी में मास्क नहीं लगाने पर ना कोई चालान होगा, ना ही कोई जुर्माना किया जाएगा . आपको बता दें कि इससे पहले मास्क नही लगाने पर 2000 जुर्माना को घटा काट 500 कर दिया गया था लेकिन अब डीडीएमए की बैठक में 500 रुपये का जुर्माना भी किया खत्म किया गया.
हालांकि एहतियात के तौर पर डॉक्टरों, प्रयोगशालाओं और स्वैच्छिक नेटवर्क के जरिये विशिष्ट बीमारियों / स्थितियों की निगरानी होगी। हालांकि महामारी एक्ट जारी रहेगा, ताकि कोरोना जांच और टीकाकरण जारी रहे .
आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के घटते मामले को देखते हुए यह फैसला लिया गया है .