
रामलीला कमेटी इन्द्रप्रस्थ ने किया श्री राम जन्मोत्सव समारोह का आयोजन
नई दिल्ली . श्री राम जन्मोत्सव समारोह – 2022 के उपलक्ष्य में महाराजा अग्रसेन सभागार में रामलीला कमेटी इन्द्रप्रस्थ द्वारा श्रीराम, श्री भरत, श्री लक्ष्मण व् श्री शत्रुघ्न के जन्म की लीला का मंचन किया गया .
महाराजा दशरथ ने अपनी तीनों रानियों सुश्री कौशल्या, कैकेयी व् सुमित्रा के साथ बालकों की बाल लीला का आनंद लिया | भगवान भोले शंकर द्वारा अपना रूप मदारी के रूप में तथा बजरंग बली का वानर स्वरुप में अयोध्या में पधारना तथा राम सहित चारों भाइयों को आनंदित करने की लीला प्रस्तुत की गई.
भोपाल से पधारे पूर्व मुख्य सचिव ने अपने व्यमृत के दूसरे दिन बर्तमान शासन पद्धति में राम राज्य की कल्पना को साकार करने की बात की . श्रीराम व् श्री लक्ष्मण १४ वर्ष बनवास में रहे| भैया भरत नंदीग्राम में रहे केवल प्रशासन-शासन के केंद्र बिंदु शत्रुघ्न ही रहे उन्होंने ही रामराज्य की नीवं डाली .
कार्यक्रम के समापन पर प्रमोद व मदन खत्री ने सभी को स्मृति चिन्ह भेंट किये| लीला कमेटी के चेयरमैन श दलीप बिंदल, वाइज चेयरमैन चंद्रभान बिंदल, कोषाध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल व् मदन खत्री ने मनोज श्रीवास्तव जी को राम दरबार की प्रतिमा भेंट की.
इस अवसर पर पूर्वी दिल्ली नगर निगम के महापौर श्यामसुन्दर अग्रवाल, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमति अपर्णा गोयल, भारत भूषण गुपता, बी.के. सिंघल, बृजमोहन अग्रवाल, श्री पी.पी. जैन, एस.जयरमण, सुशील गोयल, योगेन्द्र अग्रवाल ने आरती की.
कार्यक्रम में काफी संख्या में स्थानीय लोगों ने भी हिस्सा लिया और कार्यक्रम का आनंद लिया .
कार्यक्रम में शामिल सभी अतिथियों ने राम नवमी की सभी को शुभकामनाएं दी .