
शिलान्यास कार्यक्रम में बोले प्रीत विहार के लोग , पार्षद बबीता खन्ना को एक बाद फिर मिले मौका
नई दिल्ली .पूर्वी दिल्ली नगर निगम के शाहदरा साउथ जोन के डिप्टी चेयरमैन और प्रीत विहार वार्ड के निगम पार्षद बबीता खन्ना ने अपने वार्ड अंतर्गत आईपी एक्सटेंशन इलाके के एक पार्क के डेवलपमेंट कार्यों का शिलान्यास किया इस मौके पर क्षेत्र के आरडब्ल्यू पदाधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे.
बबीता खन्ना ने बताया कि पार्क में लोगों के टहलने के लिए फुटपाथ का निर्माण कराया जाएगा साथी पार्क में नए गेट का भी निर्माण किया जाएगा इन दोनों कार्यों के लिए 10 लाख का बजट आवंटित किया गया है बबीता खन्ना ने कहा कि शिलान्यास के साथ यह कार्य शुरू हो गया है जल्दी पाक के डेवलपमेंट का काम पूरा हो जाएगा इस मौके पर स्थानीय लोगों ने बबीता खन्ना के कार्यों की जमकर प्रशंसा की लोगों ने कहा कि बबीता खन्ना को एक बार फिर मौका मिलना चाहिए बबीता करवाने क्षेत्र के लोगों के बीच रहकर काम किया है प्रीत विहार वार्ड को डिवेलप करने के लिए उन्होंने हर संभव उन्होंने प्रयास किया है